सारण/मांझी। गुरुवार को मांझी प्रखण्ड के नरपलिया खेल के मैदान में एनडीए के समर्थन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रस्तावित चुनावी सभा की युद्धस्तर पर तैयारी शुरू कर दी गई है। मंगलवार को पटना तथा छपरा से आये पदाधिकारियों ने सभास्थल पर मंच,बेरिकेटिंग तथा हेलीपैड एवम सभास्थल तक आने जाने के रास्तों का निरीक्षण किया तथा जरूरी निर्देश दिया।
पदाधिकारियों ने बताया कि गुरुवार को मुख्यमंत्री मांझी के अलावा जिले के दरियापुर तथा ग़ोरौल में तीन अलग अलग सभाओं को सम्बोधित करेंगे। कार्यक्रम की जोरशोर से तैयारी की जा रही है।
मौके पर मौजूद प्रखण्ड जदयू अध्यक्ष अख्तर अली,उमाशंकर ओझा,अमरेन्द्र सिंह,अजय सिंह तथा जितेन्द्र सिंह आदि ने बताया कि मुख्यमंत्री की सभा में एनडीए से जुड़े सभी घटक दल के नेता कार्यकर्ता एवम आसपास के गांवों के लोग हजारों की संख्या में शामिल होंगे।