भागलपुर,बिहार न्यूज़ लाईव। रविवार को नाथनगर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सबौर मंडल स्थित लोदीपुर ग्राम के बूथ नंबर 236 पर मन की बात का 104 एपिसोड क़ो जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने सुना।इसकी जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी प्राणिक वाजपेयी ने दी।
जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने मन की बात सुनकर कहा की मन की बात कार्यक्रम के जरिए हर बार एक नया अनुभव मिलता है।यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चंद्रयान-3 सहित जी-20, खेल जगत, स्वतंत्रता दिवस, संस्कृत भाषा की महत्वत्ता सहित भारत की विभिन्न उपलब्धियों और प्रेरणादायक तथा ज्ञानवर्द्धक बातों का उल्लेख किया।
सबौर मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा की आजादी के अमृत काल’ में देश को एकात्मता के सूत्र में पिरोने की यह पावन यात्रा ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ के भाव के साथ 140 करोड़ देश वासियों को जोड़ने जा रही है।इस अवसर पर मनीष कुमार,जिला मिडिया प्रभारी प्राणिक वाजपेयी, प्रवक्ता विनोद सिन्हा,कुमार श्रवण,पांडव कुमार निराला,शरद वाजपेयी,बूथ अध्यक्ष मिथलेश दास,भारत भूषण,नवीन,प्रकाश झा,रूबी देवी, संजय कुमार,सचिन कुशवाहा उपस्थित रहकर मन की बात सुना।