बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क: छपरा सदर : जयप्रकाश विश्वविद्यालय स्नात्तकोत्तर गवेषणा परिषद की बैठक मंगलवार को माननीय कुलपति प्रो पर्मेन्द्र कुमार बाजपेयी की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय के अधिषद कक्ष में संपन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए।
राज्यपाल सचिवालय द्वारा अनुमोदित पीएचडी नियमावली 2016 एवं संशोधित नियमावली 2018 के प्रावधानों पर विचार -विमर्श किया गया। साथ ही इन प्रावधानों को लागू करने के लिए समुचित व्यवस्था करने को लेकर भी विचार-विमर्श किया गया।
बैठक को सम्बोधित करते हुए कुलपति ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि सभी पीएचडी
यूजीसी के नियमों के अंतर्गत ही निर्गत होनी चाहिए अन्यथा वे डिग्री पर हस्ताक्षर नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि पीएचडी करने वाले किसी भी छात्र -छात्रा के साथ कोई अन्याय न हो, इसका ख्याल गाइड और अन्य सम्बंधित लोगों को रखना होगा।
बैठक में विश्वविद्यालय के डीन, विभागाध्यक्ष, परीक्षा नियंत्रक सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।