महागठबंधन के नेताओं सहित कांग्रेसियों का लगा जमावड़ा
बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क: छपरा । कांग्रेस के जिला अध्यक्ष व पुराने कांग्रेसी प्रोफेसर डॉ कामेश्वर प्रसाद सिंह उर्फ विद्वानजी के सलेमपुर स्थित आवास पर उनके नाती ज्योतिरादित्य के उपनयन संस्कार समारोह के अवसर पर सूबे के कई मंत्री सहित नेताओं का जमावड़ा लगा रहा।
बुधवार को सलेमपुर स्थित आवास पर शुभ उपनयन संस्कार के अवसर पर बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, सूबे के कला संस्कृति एवं युवा मंत्री जितेंद्र राय सहित महागठबंधन के अनेकों नेता शामिल हुए। कांग्रेस के जिला अध्यक्ष डॉ कामेश्वर प्रसाद सिंह ने भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी एवं स्थानीय विधायक सह मंत्री जितेंद्र राय को गुलदस्ता देकर स्वागत किया।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में पुराने कांग्रेसी सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं महागठबंधन के नेता भी शामिल हुए। इस अवसर पर जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश सिंह, जदयू के वरिष्ठ नेता वैद्यनाथ सिंह विकल, कांग्रेस नेता मनोज सिंह भारद्वाज, डॉ शंकर चौधरी के अलावे बड़ी संख्या में शिक्षाविद् और शहर के गणमान्य लोग उपस्थित थे।