बिहार न्यूज लाइव सारण डेस्क: सुहागिनों ने सुहाग की मंगल के लिए की हरितालिका व्रत
फोटो।पूजा करती सुहागिनें
दरियापुर।स्थानीय प्रखण्ड क्षेत्र में सुहागिनें द्वारा अपनी सुहाग की मंगलकामना के लिए पूरे विधि विधान से हरितालीका व्रत की गई ।इस मौके पर सभी महिलाएं पूरे दिन उपवास कर शाम में नए वस्त्र धारण कर तथा श्रृंगार कर भगवान भोलेनाथ के मंदिर में पूजा अर्चना कर अपने पति के दीर्घायु एवम स्वस्थ्य जीवन की कामना की।इस दिन दोपहर से लेकर शाम तक लगभग सभी शिव मंदिरों में महिलाओं का हुजूम लगा रहा।वही सभी मंदिरों में ब्राम्हण हतितालिका व्रत कथा का पाठ कर रहे थे।विदित हो की सनातन काल से ऐसी मान्यता है की इस दिन चौबीस घंटे का उपवास कर भगवान भोलेनाथ की पूजा करने से पति के जीवन की सभी समस्याएं समाप्त हो जाती है।जिससे दांपत्य जीवन सुखमय हो जाता है।