समस्तीपुर: खानपुर उत्तरी पंचायत के रंजीतपुर में मार्शल आर्ट एंव फिजिकल एकेडमी का हुआ शुभांरम्भ।

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

 

बच्चों के सुरक्षतार्थ मार्शल आर्ट की ज्ञान जरूरी — जिला पार्षद स्वर्णिमा।

खेल से होता है बच्चों का सर्वांगीण विकास—-अरुण।

- Sponsored Ads-

बिहार न्यूज़ लाइव समस्तीपुर डेस्क अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/खानपुर प्रखंड क्षेत्र के खानपुर उत्तरी पंचायत के रंजीतपुर गांव स्थित चन्द्र शेखर सिंह सरपंच कॉप्लेक्स परिसर में आज समस्तीपुर वुशू एसोसिएशन एण्ड समस्तीपुर लगोरी एसोसिएशन के तत्वाधान में मार्शल आर्ट एण्ड फिजिकल एकेडमी का विधिवत उद्घाटन एथलेटिक्स के जिला अध्यक्ष मो.राजीउल इस्लाम,जिला पार्षद स्वर्णिमा सिंह,खानपुर उत्तरी के मुखिया अरुण कुमार सिंह कुशवाहा,सरपंच चंद्रशेखर सिंह,खेल के कोच सह सचिव दिलीप कुमार ने सयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन के साथ फीता काटकर किया।कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए जिला पार्षद स्वर्णिमा सिंह ने कहा कि बच्चों के आत्म रक्षार्थ मार्शल आर्ट सीखना जरूरी है।वर्तमान परिवेश में जब बेटियां घर से बाहर जाती है तो कई तरह के संकट का सामना करना पड़ता है।उससे निजात पाने के लिए इस तरह का ज्ञान सीखना आवश्यक है। अतः यह संस्थान बच्चों के विकास में मिल का पत्थर साबित होगा।इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुखिया अरुण कुमार कुशवाहा ने कहा कि खेल से होता है बच्चों का सर्वांगीण विकास।अतः बच्चों को खेल के प्रति जागरूक करना चाहिए।


कार्यक्रम में जिला स्तर तथा राज्य स्तर पर खेलने और मेडल प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को अतिथियों के हाथो शील्ड और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।सम्मान पाने वालों में खानपुर की ज्योति कुमारी,अंशु कुमारी,रुक्मिणी कुमारी,लाडली खातून,बाबुल कुमार,दिलीप कुमार,अजय कुमार तथा वारिसनगर के अभिलाषा कुमारी प्रमुख हैं।


मौके पर डॉक्टर शशि भूषण कुमार शशि,डॉक्टर लाल बाबू,अध्यक्ष अमन कुमार सिंह,रौनक कुमार,युवा उद्यमी समीर आलम,नेशनल खिलाड़ी मो शाहिद अहमद,शिक्षक राज कुमार सिंह सहित दर्जनों बच्चे, युवा,अविभावक और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article