बिहार प्रदेश एथलेटिक्स एसोसिएशन के प्रदेश सचिव लियाकत अली का पुत्र हैं मृतक
जनाजे में शामिल हुए पूर्व मुख्य सचिव आमिर सुबहानी , एथलेटिक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सलीम परवेज सहित अन्य
बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क: मशरक। मशरक के डुमरसन के फरदहिया गांव के युवक की पटना में छड़ लदे ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई। जबकि उसका एक अन्य साथी गंभीर रूप से जख्मी है। मृतक बिहार पुलिस मेंस एसो के संगठन मंत्री सह बिहार एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव लियाकत अली खां का 18 वर्षीय पुत्र महम्मद अली खां हैं। मृतक दो भाई और एक बहन में सबसे बड़ा हैं और पटना में ही परिजन के संग रहकर पढाई करता था। पुत्र की मौत से आहत लियाकत अली सहित पूरा परिजन शव को लेकर शुक्रवार के अहले सुबह पटना से मशरक फरदहिया गांव पहुंचा।
जहा जुम्मे के नमाज के बाद स्थानीय कब्रिस्तान में मिट्टी देने की रस्म हुई। घर से निकले जनाजे में शोकाकुल सैकड़ो की संख्या में लोग शामिल हुए जिसमे बिहार के पूर्व मुख्य सचिव आमिर सुबहानी , बिहार एथलेटिक संघ के अध्यक्ष एवम पूर्व विधान परिषद उपसभापति सलीम परवेज , बिहार एथलेटिक्स एवम बिहार पुलिस के अधिकारी , कोच के अलावे राष्ट्रीय खिलाड़ी शक्ति सिंह , खेल प्रशिक्षक संजय कुमार सिंह , एथलेटिक्स एनआईएस कोच मो हारून , स्थानीय मुखिया बच्चालाल साह , पूर्व प्रखंड उप प्रमुख साहेब हुसैन टूनटून , समाजसेवी प्रशांत कुमार सिंह सहित अन्य शामिल हुए ।
मामले में मृतक के चाचा अकबर अली ने बताया कि मृतक पटना में ही पढाई करता है वहीं पर दवा के लिए बाइक से मित्र के साथ गया था जो अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आ गया। वहीं घटना की सूचना पर बनियापुर राजद विधायक केदारनाथ सिंह, विधान पार्षद इंजीनियर सच्चिदानंद राय, बिहार खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवींद्रन शंकरण , जिला खेल पदाधिकारी मो शमीम अंसारी, प्रखंड प्रमुख रवि प्रकाश सिंह मंटू, प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष अजीत सिंह, पूर्व उप प्रमुख साहेब हुसैन उर्फ टुनटुन,डुमरसन मुखिया बच्चा लाल साह, कर्ण कुदरिया मुखिया प्रतिनिधि अशरफ अली , राष्ट्रीय एथलेटिक कोच बिहार पुलिस संजय सिंह , कृष्णमोहन सिंह, श्रमजीवी पत्रकार संघ के महासचिव सच्चिदानंद ओझा समेत अन्य ने शोक व्यक्त किया।