मधेपुरा: महेशुवा गांव में लगी भीषण आग,करीब 3 दर्जन से अधिक घर जलकर राख.

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

:आग पर काबू करने का किया जा रहा है प्रयास:

बिहार न्यूज़ लाइव मधेपुरा डेस्क: मधेपुरा: सदर थाना क्षेत्र के महेशूवा गांव में लगी भीषण आग, करीब 3 दर्जन से अधिक घर जलकर राख,आग पर काबू किए जाने का किया जा रहा है प्रयास बहरहाल तेज गति से चल रही पछुआ हवा के कारण आग नहीं हो पा रहा है कंट्रोल.वहीं मधेपुरा एसडीएम संतोष कुमार ने बताया कि सूचना मिली है अग्नि शामक दस्ता को रवाना किया गया है

- Sponsored Ads-

 

आग पर काबू किए जाने का चल रहा है प्रयास फिलहाल धरातल पर कितनी घर आग के चपेट में आया है इसकी समुचित पुष्टि नहीं हो पाया है . वहीं स्थानीय लोगों की माने तो अब तक 25 से ज्यादा घरों को आग ने अपने आगोश में ले लिया है बताया जा रहा है की आग काफी भीषण रूप ले लिया है बहरहाल आग बुझाने में कई अग्नि शमन दस्ता लगी हुई है।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article