भागलपुर: सभी प्रेक्षक के साथ निर्वाचन को लेकर हुई बैठक, डीएम ने निर्वाचन की तैयारी से कराया अवगत….

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

भागलपुर ,बिहार न्यूज लाईव।सोमवार को लोकसभा आम निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने को लेकर 26-भागलपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक अमित तलवार, व्यय प्रेक्षक अमित डी मल्लिनाथपुरा, नंद दुलाल दास, पुलिस प्रेक्षक सुनील कुमार सिंह के साथ जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिला पदाधिकारी डॉ0 नवल किशोर चौधरी ने वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार, पुलिस अधीक्षक नवगछिया पूरण कुमार झा, नगर आयुक्त नितिन कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त कुमार अनुराग की उपस्थिति में निर्वाचन की तैयारी को लेकर समीक्षा भवन में की गई।बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी भागलपुर ने जिला में चुनाव संपन्न कराने को लेकर की गई सारी तैयारी को बिंदुवार सभी प्रेक्षक महोदय को अवगत कराया। जिसमें मतदाता सूची की तैयारी, मतदाता पर्ची का वितरण, साथ में वोटर गाइडलाइन का वितरण, एपिक का मतदान तिथि के 14 दिन पूर्व वितरण, ईभीएम एवं मतदान कर्मियों का रेंडीमाइजेशन, मतदान कर्मियों को द्वितीय प्रशिक्षण की तिथि से अवगत कराया गया। उन्होंने कहा कि फार्म 12 डी का वितरण पीडब्ल्यूडी एवं 85 वर्ष से ऊपर के मतदाताओं के बीच करवाया जा चुका है। जिसमें से पीडब्ल्यूडी-117 एवं 85 वर्ष से ऊपर वाले -184 अदद 12डी स्वीकृत किए गए हैं। 111 पोस्ट बैलेट लेकर हमारे पदाधिकारी पूर्णिया गए हैं।

 

ईटीपीबीएस के लिए तैयारी की जा रही है। चुनाव के लिए 3400 वाहनों की आवश्यकता है, वाहन कोषांग द्वारा इसकी तैयारी की गई है। उन्होंने प्रेक्षक को अवगत कराया की राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज से चार विधानसभा क्षेत्र एवं नवगछिया से 152 -बिहपुर, 153- गोपालपुर, एवं जिला स्कूल से 157- सुल्तानगंज के लिए मतदान कर्मियों को ईवीएम और पुलिस बाल के साथ रवाना किया जाएगा। पीठासीन पदाधिकारी पी-1 एवं पुलिस बल ईवीएम के साथ जाएंगे। कम्युनिकेशन प्लान बनाया जा रहा है।

- Sponsored Ads-

 

मतदान तिथि एवं मतगणना तिथि की भी तैयारी की जा रही है। सीएपीएफ की चार कंपनी भागलपुर में आई है जिसका उपयोग किया जा रहा है।सामान्य प्रेक्षक ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि निर्वाचन कार्य में किसी भी गलती का कोई बचाव नहीं होता है। जिनकी नोडल पदाधिकारी की जो भूमिका है उन्हें उसकी जानकारी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि 50 प्रतिशत से कम वोटिंग वाले बुथ पर अवेयरनेस प्रोग्राम चलाया जाए। पोलिंग पार्टी के लिए दो पेज का मार्ग निर्देशिका बनया जाए, जिसमें क्या करना है क्या नहीं करना है यह भी शामिल रहे। मतदान कर्मियों के लिए कल्याणकारी व्यवस्था करना आवश्यक है। गर्मी बढ़ने वाली है, इसको लेकर भी व्यवस्था होनी चाहिए। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि इसके लिए मतदान केंद्रो पर तैयारी की गई है।

 

व्यय प्रेक्षक अमित डी मल्लिनाथपुरा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सभी एससटी,एफएसटी ठीक से वाहनों की जांच करें, जो भी जब्ती हो उसमें तिथि एवं समय के साथ दो गवाह का नाम निश्चित रूप से अंकित किया जाए।उन्होंने कहा कि सीजर के लिए जो भारत निर्वाचन आयोग का गाइड लाइन है, उसका शत प्रतिशत अनुपालन किया जाए। बैठक को संबोधित करते हुए पुलिस प्रेक्षक सुनील कुमार सिंह ने कहा कि मतदाता समय पर मतदान डालने बूथ पर पहुंच जाएं, आवागमन में कोई परेशानी ना हो, शिकायतों का समय पर निष्पादन हो।

 

उन्होंने कहा कि पीरपैंती(अ०जा०), कहलगांव एवं नाथनगर में जॉच की कार्रवाई में तेजी लाने की आवश्यकता है। नवगछिया के भवानीपुर नाका में अच्छा काम किया जा रहा है। 11 इंटर स्टेट नाका पर भी अच्छा काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हीट वेव का पूर्वानुमान है, इसको देखते हुए चुनाव की तैयारी करनी होगी। साथ ही पीरपैंती और कहलगांव की दूरी अधिक है, उसके अनुसार तैयारी करनी होगी।

 

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि कहलगांव और पीरपैंती (अ०जा०) के मतदान कर्मियों को सबसे पहले डिस्पैच किया जाएगा। इसके लिए कार्य योजना बनाई जा रही है।कार्यक्रम को व्यय प्रेक्षक नंद दुलाल दास ने भी संबोधित किया।बैठक में नगर पुलिस अधीक्षक, राज्य कर संयुक्त आयुक्त, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सभी कोषांग के वरीय एवं नोडल पदाधिकारी उपस्थित थे।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article