परिवहन, पर्यटन और संस्कृति संबंधी संसद की स्थायी समिति की बैठक ,बिहार को मिलने वाले विशेष पैकेज पर हुई चर्चा

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

परिवहन, पर्यटन और संस्कृति संबंधी संसद की स्थायी समिति की बैठक
बिहार को मिलने वाले विशेष पैकेज पर हुई चर्चा

• बिहार में हवाई अड्डों के विकास व नये एयरपोर्ट के निर्माण पर चर्चा और विमर्श
• सभी सदस्य सांसदों के सुझाव और विचार सुने गये

- Sponsored Ads-

संसद भवन में परिवहन, पर्यटन और संस्कृति संबंधी संसद की स्थायी समिति की बैठक हुई। बैठक में बिहार के संदर्भ में विशेष चर्चा हुई। बिहार को मिलने वाले विशेष पैकेज पर विभिन्न मुद्दों और सुझावों पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों के सांसद भी शामिल हुए।

 

स्थायी समिति के अध्यक्ष और जदयू के राज्यसभा सांसद संजय झा ने बैठक की अध्यक्षता की। समिति के सदस्य सारण सांसद सह जल संसाधन समिति के अध्यक्ष राजीव प्रताप रुडी ने बताया कि सभी माननीय सांसदों के विचार सुने गये। बैठक में हवाई अड्डों के विकास व नये एयरपोर्ट के निर्माण पर चर्चा और विमर्श हुआ

परिवहन, पर्यटन और संस्कृति संबंधी संसद की जिस स्थायी समिति का गठन किया गया है उसके अध्यक्ष संजय झा है। इसके अलावा समिति में सारण सांसद राजीव प्रताप रुडी, एम मोहम्मद अब्दुल्ला, मोहम्मद नदीमुल हक, जग्गेश, केसरी देव सिंह झाला, एस फान्गनॉन कोन्याक्, सुधा मूर्ती, सुरेन्द्र सिंह नागर, इमरान प्रतापगढ़ी, नीरज डांगी, मियां अल्ताफ अहमद, प्रदान बरूआ, आरके चौधरी, अनिल फिरोजिया, तापिर गाव, विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी, राहुल कस्वां, जून मालिया, अजय कुमार मंडल, के ई प्रकाश, डॉ एम पी अब्दुस्समद समदानी, कुमारी सैलजा, अभिमन्यु सेठी, अनुराग शर्मा, सुरेश कुमार शेटकर, तंगेला उदय श्रीनिवास, देवेश चन्द्र ठाकुर, अमर सिंह टिस्सो, मनोज तिवारी और केसी वेणुगोपाल शामिल हैं।

- Sponsored Ads-
Share This Article