सारण: रसूलपुर में आज से शुरू होने वाले झूलनोत्सव की तैयारी को लेकर बैठक….

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

फोटो 06 बैठक करते कार्यकर्ता

बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क:  रसूलपुर।स्थानीय चट्टी के बाबा दुर्गेश्वरनाथ मंदिर में पांच दिवसीय झूलन उत्सव 27 अगस्त रविवार से शुरू होगा।मुखियापति व प्रतिनिधि मिथिलेश प्रसाद ने बताया कि परम्परागत रूप से मनाये जाने वाले झूलनोत्सव को लेकर ग्रामीणों उत्साह पूर्वक सहयोग कर रहे हैं।

- Sponsored Ads-

 

उपमुखिया मनोज प्रसाद सोनी के नेतृत्व में समारोह से जुड़े कार्यकार्ताओं की एक बैठक की गई।बैठक में बताया गया कि मंदिर के पूजारी रघुनंदन दूबे द्वारा पांच दिनों तक विशेष पूजा करायी जाएगी और शाम में लोग झूलन उत्सव में भाग लेकर भगवान कृष्ण की भक्ति में गोते लगायेंगे।

 

छठे दिन विशाल भंडारे का आयोजन होगा।गांव के ही माता सती स्पोर्ट्स क्लब द्वारा इस मौके पर सुंदरकांड का संगीतमय कराया जायेगा। बैठक मेंं खीरू बाबा ,प्रभु जी पटवा, राजाराम पटेल,ब्रजेश कुशवाहा, निखिल तिवारी,,मुकुल सोनी पिंटू श्रीवास्तव ,डॉ• अखिलेश तिवारी,शिवम तिवारी,विकास सोनी बिट्टू प्रसाद आदि प्रमुख रुप से उपस्थित थे ।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article