मधेपुरा: जिले में विधि व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था को प्रभावशाली बनाये रखने के बैठक ।

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

 बिहार न्यूज़ लाईव मधेपुरा डेस्क:  जिला संवाददाता रंजीत कुमार

मधेपुरा :बकरीद (ईद-उल-जुहा) के अवसर पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ कला भवन, मधेपुरा में बैठक का आयोजन किया गया।

- Sponsored Ads-

बैठक में बताया गया कि विधि व्यवस्था के दृष्टिकोण से दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति दिनांक 16 जून 2024 के अपराह्न से लेकर 20 जून 2024 तक निर्धारित की गई है। बकरीद पर्व के अवसर पर विशेष सतर्कता बरतने के लिए अनुमंडल मधेपुरा में कुल 106 तथा अनुमंडल उदाकिशुनगंज में कुल 83 स्थानों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की तैनाती की गई है जो निरंतर नजर बनाये रखेंगे ताकि इस पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में मनाया जा सके।
सभी को संवेदनशील स्थलों पर कड़ी निगरानी रखते हुए सचेत रहकर सतर्कता और सजगता के साथ कार्य करने का निर्देश दिया। सोशल मीडिया आदि पर चलने वाली अफवाहों पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया गया। साथ ही सभी थाना प्रभारियों को चौकीदारों की प्रतिनियुक्ति कर संवेदनशील स्थलों से संबंधित सूचना संग्रहित कर शरारती तत्वों पर पैनी नजर रखने का निर्देश दिया गया। सभी को निर्देश दिया गया कि इस अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता नहीं बरतेंगे तथा थानावार निरोधात्मक कार्रवाई करना सुनिश्चित कर लेंगे।

सभी को विशेष सतर्कता बरतने तथा सभी सुरक्षात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। सभी
थानाध्यक्षों एवं अंचलाधिकारियों को शांति समिति की बैठक करने का निदेश दिया गया।

साथ ही सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी एवं थानाध्यक्षों को निदेश दिया गया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए ग्राम स्तरीय कर्मचारियों, चौकीदार, दफादारों इत्यादि से ईदगाह एवं संवेदनशील स्थानों पर प्रतिनियुक्ति कर वहां की जानकारी प्राप्त करते रहेंगे तथा शांति व्यवस्था बनाये रखेंगे। साथ ही असामाजिक तत्वों के गतिविधियों पर भी नजर बनाए रखेंगे। सभी को निर्देश दिया गया कि किसी भी प्रकार का कम्युनिकेशन गैप नहीं होना चाहिए तथा लगातार अपने वरीय पदाधिकारियों को स्थिति से अवगत कराते रहेंगे। गश्ती दल के दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी अपने निर्धारित क्षेत्र में बराबर घूमते रहेंगे तथा किसी प्रकार की अफवाहों, किसी असामाजिक तत्व द्वारा अवांछनीय कार्य एवं ऐसी कोई भी हरकत जिससे शांति भंग होने की संभावना हो तो उसके विरुद्ध तुरंत समुचित कार्रवाई करेंगे एवं इसमें संलग्न व्यक्तियों को नियमानुसार गिरफ्तार कर कठोर कानूनी कार्रवाई करेंगे। दिन में लाउडस्पीकर के उपयोग हेतु सक्षम प्राधिकार से अनुमति एवं इस संबंध में निमित्त दिशा-निर्देश का अनुपालन आवश्यक होगा।

जिले में विधि व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था को प्रभावशाली बनाये रखने के लिए समाहरणालय परिसर, मधेपुरा में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है, जिसका दूरभाष संख्या 06476 – 222220 है। त्वरित चिकित्सा की व्यवस्था के लिए सिविल सर्जन को निदेश दिया गया है कि जीवन रक्षक ऐम्बुलेंस सक्षम चिकित्सा दल के साथ प्रतिनियुक्त कर तैयार स्थिति में रखेंगे जो आवश्यकता पड़ने पर उपयोग में लाया जाए। दोनों अनुमंडलों के अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विधि व्यवस्था के संपूर्ण प्रभार में रहेंगे। बकरीद के अवसर पर अपर समाहर्ता एवं पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय), मधेपुरा जिले में विधि व्यवस्था के वरीय प्रभार मे रहेंगे।

अंत में जिलावासियों को सहर्ष शुभकामना देते हुए इस पर्व को शांतिपूर्ण एवं सद्भाव के माहौल में संपन्न करने का अपील किया गया।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article