सारण: न्यायालयों में सुनवाई के प्रक्रियाधीन वादों के अभियोजन की समीक्षा को ले बैठक,

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

डीएम एसपी ने केस के ट्रायल में गवाहों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने को दिए निदेश.

 बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क: छपरा, जिलाधिकारी अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने आज समाहरणालय सभागार में सभी लोक अभियोजन पदाधिकारियों के साथ बैठक की.

- Sponsored Ads-

     बैठक में जिला के विभिन्न न्यायालयों में चालित वादों के सुनवाई की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई. पदाधिकारीद्वय ने एक एक कर सभी लोक अभियोजन पदाधिकारियों से उनके जिम्मे के वादों के बारे में जानकारी ली. बहुत सारे वादों में सुनवाई के क्रम में गवाहों के उपस्थित नहीं होने के कारण ट्रायल प्रक्रिया में विलंब होने की बात सामने आई.
वाद में इन गवाहों को मोटे तौर पर चार वर्गों में रखा गया है. गवाह के रूप में डॉक्टर की उपस्थिति की जिम्मेदारी सिविल सर्जन को, आई ओ के उपस्थिति की जिम्मेदारी पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय को, अन्य सरकारी पदाधिकारी/कर्मी के उपस्थिति की मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी विधि शाखा को दी गई.

इस संबंध में सभी संबंधित पदाधिकारियों के साथ सभी लोक अभियोजन पदाधिकारियों को समन्वय स्थापित कर गवाहों के उपस्थिति हेतु कार्रवाई का निदेश दिया गया ताकि ट्रायल प्रक्रिया में तेजी लाकर वादों का निष्पादन किया जा सके.
    बैठक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर,  प्रभारी विधि शाखा सहित सभी लोक अभियोजन पदाधिकारी उपस्थित रहे.

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article