मधेपुरा: आगामी 2 मार्च 2024 को सभी जन वितरण विक्रेता के दुकान पर होगा मेगा कैंप का आयोजन: डीडीसी

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

:आयुष्मान भारत के तर्ज पर अब वंचित लाभुकों का बनेगा आयुष्मान कार्ड

:मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना की होगी सुरुआत :

- Sponsored Ads-

:प्रतेक वंचित लाभुकों को मेगा कैंप में लाना होगा आधार कार्ड और राशन कार्ड 5 लाख का मिलेगा निःशुल्क मुख्यमंत्री आरोग्य आयुष्मान कार्ड :

बिहार न्यूज़ लाइव जिला संवाददाता रंजीत कुमार

केंद्र सरकार के आयुष्मान भारत योजना के तर्ज पर अब राज्य सरकार मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना की शुरुआत की है। योजना के तहत आयुष्मान कार्ड से वंचित परिवारों को भी अब राज्य सरकार की ओर से 5 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध करवाया जाएगा।

 

इसके लिए जन वितरण प्रणाली के डेटा का प्रयोग होगा। यह जानकारी बुधवार को झल्लू बाबू सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में डीडीसी अवधेश कुमार आनंद ने दी। डीडीसी ने बताया कि आगामी 2 मार्च को सरकार की ओर से जारी निर्देश के आलोक में सभी पीडीएस दुकानों पर मैगा कैंप का आयोजन किया जाएगा। कार्ड बनाने की प्रक्रिया सभी पीडीएस दुकान सहित सीएससी पर आगे भी जारी रहेगी। आवेदन के लिए लोगों आधार कार्ड और राशन कार्ड साथ लाना होगा। वैसे लोग जिनका नाम आयुष्मान कार्ड के लाभार्थी सूची में शामिल नहीं है और उनका राशन कार्ड बना हुआ है। वे मुख्यमंत्री जन अाराेग्य योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।

डीडीसी ने बताया कि जिले में जिले में 18 लाख 26 हजार 680 लाभुकों का कार्ड बनना है। अभी तक मात्र 2 लाख 53 हजार कार्ड ही बन पाया गया है। शेष बचे लोगों का कार्ड बनाने के लिए 2 मार्च को मेगा कैंप लगाया जाएगा। जिले में जितने भी पीडीएस दुकान हैं, सभी जगह केंद्र बनाया गया है। लाभुकों को सिर्फ राशन कार्ड और आधार कार्ड लेकर आना है।..

 

उन्होंने बताया कि 2 मार्च को आयोजित होने वाले पहले विशेष शिविर में ही मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 25 हजार कार्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए पीडीएस दुकानों को आसपास के सीएससी से टैग किया गया है। सीएएसी के प्रतिनिधि कैंप के दिन विशेष रूप से पीडीएस दुकानों पर मौजूद रहेंगे। कार्ड के लिए लाभुकों को किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article