अजमेर: पुष्कर की पवित्रता व अघोषित बिजली कटौती का दिया ज्ञापन

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

*पुष्कर की पवित्रता व अघोषित बिजली कटौती का दिया ज्ञापन

बिहार न्यूज़ लाईव अजमेर डेस्क: पुष्कर/अजमेर तीर्थराज पुष्कर की पवित्रता व अघोषित बिजली कटौती को लेकर ब्लॉक काँग्रेस कमेटी ने तहसीलदार को ज्ञापन दिया ।

- Sponsored Ads-

बताया जाता है कि यह कार्यक्रम राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के निर्देशानुसार अघोषित बिजली कटौती, बिजली के बिलों में की गई बेतहाशा वृद्धि के विरोध में, पेयजल उपलब्धता करवाने में विफल रहने तथा प्रदेश में बेपटरी कानून व्यवस्था के कारण फैली अराजकता के विरोध में शुक्रवार को पुष्कर ब्लॉक काँग्रेस कमेटी की ओर से पुष्कर में उपखण्ड अधिकारी कार्यालय पर पूर्व शिक्षा मंत्री राज्य मंत्री एवं पी सी सी उपाध्यक्ष श्रीमती नसीम अख्तर इंसाफ के नैतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया एवं तहसीलदार को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा l उन्होंने पुष्कर तीर्थ की पवित्रता के बारे में भी कहा कि पुष्कर सरोवर में मर रही मछलियों की वजह से श्रद्धालुओं की आस्था को ठेस पहुँच रही हैं । घाटों पर सफ़ाई व्यवस्था हो।
ब्लॉक काँग्रेस कमेटी के प्रवक्ता शरद वैष्णव ने बताया कि इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष संजय जोशी, गोपाल जांगिड़,मगनी राम अजमेरा,राजैन्द्र मलिक,बैद्यनाथ पाराशर, जगदीश कुर्डीया,शरद वैष्णव,भागचंद दग्दी, संजय दग्दी, गोपाल तिलानिया,मुराद भाई सोमलपुर, प्रेमप्रकाश बाकोलिया , ओमप्रकाश गुर्जर, ओमप्रकाश तिगाया,गौरव पाराशर, राहुल पाराशर, सिद्धार्थ डोल्या,सोनू नागौरा,जितैन्द्र गहलोत, दिनेश गुर्जर, शैतान सिंह सांखला, बीरम सिंह रावत,फकीर मोहम्मद, विजय सिंह सोमरा, सोनू गुर्जर सहित अन्य कार्यकर्तागण उपस्थित थे।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article