पुष्कर में दाधीच समाज द्वारा मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री ज्ञापन प्रेषित

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

  • समस्त समाज के ब्राह्मण हुए शामिल

(हरिप्रसाद शर्मा) पुष्कर/ अजमेर/समस्त ब्राह्मण विप्र समाज संगठन समिति ट्रस्ट द्वारा पुष्कर द्वारा उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा एवं उपमुख्यमंत्री श्रीमती दिया कुमारी के नाम ज्ञापन दे कर ध्यान आकर्षित किया । अजमेर सावित्री चौराहा के पास श्री ब्राह्मण दायमा दाधीच पंचायत शिव कुंड अजमेर की वर्षों से निजी संपत्ति प्राचीन शिव मंदिर ,बालाजी ,गणेश जी पौराणिक स्थान पुष्कर की 24 कोसी यात्रा में पद्म पुराण, विष्णु पुराण ,ब्रह्म पुराण ,अनेकों पुराणों में वर्णित है ।

बैद्यनाथ महादेव ,रोजड़ीमाता ,बादर माता ,मकडोल माता ,शिव कुंड विश्राम के बाद झारणेश्वर,गौरीकुंड ,कल्पवृक्ष होते हुए यात्रा का मार्ग है ।23 अगस्त सन 1960 तत्कालीन उपखंड अधिकारी न्यायालय द्वारा दाधीच समाज की राजस्व रिपोर्ट में नाम दर्ज हो चुकी है। वर्षों से समाज के अधिग्रहण में है ,प्रशासन द्वारा नाला बनाकर पुरातत्व पौराणिक प्राचीन धार्मिक स्थान को क्षतिग्रस्त खुर्द बुद्ध करने का कार्य किया जा रहा है ।जिसका ज्ञापन देकर संस्थाओं ने विरोध प्रकट किया एवं शिव कुंड दाधीच समाज की संपत्ति पर कोई भी प्रशासन द्वारा नाला निकलने का प्रयास नहीं करें ।नहीं तो समस्त ब्राह्मण समाज प्रदेशव्यापी आंदोलन करने को मजबूर होना पड़ेगा ।

- Sponsored Ads-


ज्ञापन देने वाले संस्थानों में श्री तीर्थ गुरु पुष्कर पुरोहित संघ ट्रस्ट, श्री ब्रह्म पुष्कर सेवा संघ ,श्री ब्रह्मा पुष्कर विप्र महासभा ,यज्ञ समिति ,राजस्थान ब्राह्मण महासभा ,अखिल भारतीय पाराशर ब्राह्मण महासभा ,समस्त विप्र ब्राह्मण बंधु संगठन ,प्रदेश दाधीच ब्राह्मण महासभा अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ ,विश्व हिंदू परिषद ,दाधीच आश्रम समिति ,स ना ढ य सेवा समिति ,समस्त ब्राह्मण समाज के पदाधिकारी सदस्यो द्वारा ज्ञापन प्रेषित किया गया ।इस मौक़े पर पंडित कैलाश नाथ दाधीच,सूरज नारायण पाराशर ,अरुण बाबू पाराशर ,कमल, रघु पारीक ,नेहरू पंडित ,कमल वशिष्ठ, सुरेंद्र राजोरिया ,कृष्ण गोपाल वशिष्ठ ,पवन भा भ डा ,धनराज ,नरसी बाबू ,अशोक बाबू ,रामकरण मेघवाल जैकी दादा गोविंद पाराशर संजय पाराशर नीरज मिश्रा गणेश पारीक कुलदीप दाधीच आशुतोष शर्मा प्रबुद्ध सम्मानित नागरिक उपस्थित रहे ।सभी ने नारे लगाकर ब्राह्मण एकता जिंदाबाद प्रशासन ह ठ धर्मिता नहीं करें ।जय परशुराम के नारे के साथ ज्ञापन प्रेषित किया ।

- Sponsored Ads-
Share This Article
Leave a Comment