सारण: युवा दिवस पर महिला पुरुष कबड्डी मैच का हुआ आयोजन

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क: परसा।स्वामी विवेकानंद के 161 वीं जयंती युवा दिवस के अवसर पर इंटेल्स परसा निदेशक डॉ विश्वकर्मा शर्मा के नेतृत्व में स्वराज आश्रम में महिला पुरुष कबड्डी का प्रतियोगिता तथा युवा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसका उद्घाटन विधायक छोटेलाल राय,अमनौर विधायक कृष्ण कुमार मंटू सिंह,मुख्य पार्षद प्रतिनिधि एमडी करमुलाह,पूर्व प्राचार्य अम्बिका राय,डॉ नागेश्वर प्रसाद राय,डॉ विश्वकर्मा शर्मा,द्वारा स्वामी विवेकानंद के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक छोटेलाल राय ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा खेल में मेडल प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को सरकारी नौकरी प्रदान किया जा रहा है।मेरा सोच है कि उस मैडल जीत की कड़ी में परसा के खिलाड़ी शामिल हो।

 

उन्होंने परसा में खिलाड़ी की खेल सुबिधा के लिए स्टेडियम का मरम्मत कराने का आश्वसन देते हुए खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना किया।वही अमनौर विधायक कृष्ण कुमार मंटू सिंह ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के आदर्शो पर चलना और उनके उपदेश का पालन करना है ही उनके जयंती के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।उन्होंने युवाओं को शिक्षा के क्षेत्र में आगे आने के लिए प्रेरित किया।उन्होंने परसा में स्टेडियम निर्माण कराने की पहल पर आश्वसन दिया।उन्होंने इस सराहनीय कार्यक्रम के आयोजन के लिए आयोजक इंटेल्स परिवार को बधाई दिया।तथा खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना किया।कार्यक्रम में शामिल सभी अतिथियों को निदेशक डॉ वी शर्मा द्वारा अंग बस्त्र, मोमेंटो,पेड़, डायरी देकर सम्मानित किया।

- Sponsored Ads-

 

दोनों विधायक द्वारा खिलाड़ी से परिचय पत्र कर शुभारंभ किया गया।कबड्डी में पुरुष में परसा की टीम तथा महिला में सोनपुर की टीम ने जीत दर्ज किया।खेल में शामिल सभी खिलाड़ियों को मुख्य अतिथियों द्वारा कप मेडल, डायरी देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का संचालन जितेश राज ने किया।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article