सारण: मंत्री ने किया क्रिकेट मैच का विधिवत उद्घाटन

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क छपरा कार्यालय।।स्थानीय राजेन्द्र स्टेडियम छपरा में मंगलवार को सारण प्लेयर्स क्रिकेट लीग प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ जिसके मुख्य अतिथि मंत्री कला संस्कृति एवं युवा मंत्री जितेन्द्र कुमार राय के द्वारा हुआ एवं साथ छपरा नगर निगम के उपमेयर रागिनी देवी के द्वारा हुआ प्रतियोगिता के अध्यक्ष डॉ संजीव सिंह सचिव विपिन कुमार सिंह संयोजक राजेश राय

 

सारण जिला क्रिकेट संघ की अध्यक्ष श्रीमती इन्दु कुमारी कुमारी सारण जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव चन्दन शर्मा संजय सिंह सुनिल कुमार सिंह आलोक राज विभूति नारायण शर्मा पॉल स्माइल मंत्री जी को सम्मानित किया ।आज का मैच दहियावाँ टाईगर्स बनाम सेंगर टाइगर्स के बीच खेला गया

- Sponsored Ads-

 

जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सेंगर टाइगर्स की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 119 रन बनाए जिसमें अर्पित 45 मनीष 40 और चन्दन ने 16 रनों का योगदान दिया गेंदबाजी करते हुए दहियावाँ टाइगर्स के तरफ से प्रशान्त 2 आरिफ 2 चन्दन 2 विकेट लिए जवाब में खेलते हुए दहियावां टाईगर्स 15 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया जिसमें रौशन 43 सतीश 30 प्रशान्त 14 हर्ष 12 रनों का योगदान दिया गेंदबाजी करते हुए सेंगर टाइगर्स के तरफ से राहुल 2 कुन्दन 2 विकेट लिए यह मैच दहियावाँ टाइगर्स ने सेंगर टाइगर्स को 5 विकेट से हराया ।बुधवार को पहला मैच 8 बजे सोनपुर वॉरियर्स बनाम त्रिशूल स्पोर्ट्स के बीच होगा अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष रणजीत कुमार सिंह होंगे।

 

दूसरा मैच 12 बजे परसा वॉरियर्स बनाम टीम छपरा के बीच होगा जिसमें मुख्य अतिथि जिला परिषद की पूर्व अध्यक्ष छोटी कुमारी होगी।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article