सारण: मंत्री ने दिया शिक्षकों को नियुक्ति पत्र…

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क:   छपरा कार्यालय। जिला के प्रभारी मंत्री सह मंत्री विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, बिहार सरकार सुमित कुमार सिंह ने राजेंद्र स्टेडियम में जिले के नव नियुक्त शिक्षक / शिक्षिकाओं को औपबंधिक नियुक्ति पत्र वितरण हेतु आयोजित कार्यक्रम में नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपा।

गौरतलब हो कि जिले के 2800 शिक्षक / शिक्षिकाओं की काउंसलिंग हुई है। इन शिक्षक / शिक्षिकाओं में से 1000 शिक्षक / शिक्षिकाओं को मुख्यमंत्री के कर *कमलों द्वारा गांधी मैदान में आयोजित समारोह में औपबंधिक नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। शेष 1800 शिक्षक / शिक्षिकाओं को राजेंद्र स्टेडियम छपरा में आयोजित वितरण समारोह में जिले के प्रभारी मंत्री सह माननीय मंत्री विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी बिहार सरकार, सुमित कुमार सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष, उप विकास आयुक्त सारण एवं अन्य वरीय अधिकारियों द्वारा औपबंधिक नियुक्ति पत्र सौंपा गया। प्रभारी मंत्री ने उपस्थित सभी नव नियिक्त शिक्षकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि* *बच्चों के सर्वांगीण विकास में शिक्षक की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप सभी अपनी जिम्दारियों को पूरी गंभीरता से निर्वहन करेगे।

- Sponsored Ads-

 

उन्होंने कहा कि सरकार निरंतर बिहार के विकास एवं लोगो को रोजगार के लिए प्रयासरत है। सरकार महिला सशक्तिकरण की दिशा में प्रारंभ से प्रयासरत है। बिहार देश का पहला राज्य* *है,जिसने इतनी बड़ी संख्या में महिलाओं को रोजगार उपलब्ध करवाई है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही दूसरे फेज की भी नियुक्ति की प्रक्रिया तेजी से शुरू हो रही है। उन्होंने कहा कि इतनी अल्प अवधि में इतनी बड़ी संख्या में पूरी पारदर्शिता के साथ शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पूर्ण कर बिहार ने देश के सामने एक मिसाल कायम किया है। BPSC ने विज्ञप्ति संख्या 26 / 2023दिनांक* *30.05.2023 को जारी किया एवं 15 जुलाई 2023 तक ONLINE आवेदन प्राप्त कर लाखों अभ्यर्थियों को परीक्षा में भाग लेने का अवसर* *दिया* ।.

*24, 25 एवं 26 अगस्त को परीक्षा आयोजित की गई एवं बहुत ही अच्छे तरीके से इतनी बड़ी परीक्षा का आयोजन भी काबिल-ए-तारीफ है। बहुत ही जल्द 17–19 अक्टूबर तक परिणाम प्रकाशित कर अभ्यर्थियों की 18 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक काउन्सिलिंग करायी गयी और आज 2 नवंबर को औपबंधिक नियुक्ति पत्र प्राप्त करने का अवसर आप सभी* को *प्राप्त हुआ ।* सबों के आवासीय प्रशिक्षण की व्यवस्था भी कर दी गई है।

 

*पूरे बिहार में कुल 120336 ( एक लाख बीस हजार तीन सौ छत्तीस) शिक्षकों का चयन हुआ है जिसमें 57854 (सन्तावन हजार आठ सौ चौवन) महिला शिक्षक है जो 48 प्रतिशत है, यह* *आधी आबादी के प्रतिनिधित्व को दर्शाता है।*
*बिहार (चयनित )*
*प्राथमिक शिक्षक 70545*
*माध्यमिक शिक्षक26089*
*उच्चतर माध्यमिक शिक् 23702*
*कुल : 120336* *जिलाधिकारी अमन समीर ने सभी नवनियुक्त शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि बच्चों के उज्जवल भविष्य के निर्माण में शिक्षकों की भूमिका अविभावकों से भी ज्यादा है,अतःसभी से आशा है कि जो जबाबदेही आपको सौपी गई है,उसे आप** *सभी *सफलता पूर्वक निभाएंगे।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article