बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क: छपरा गरखा प्रखंड क्षेत्र के नराव टोला गाँव स्थित पिछले दिनो आग लगने से कई लोगो की घर पुरी तरह जलकर राख हो गया था
जिसमे मवेशी भी जली थी |लोग खुले आसमान मे जीने को विवश थे। दो परिवार के दो युवती की शादी होने वाली थी, जिसमे शादी को लेकर परिजन शादी की पुरी तैयारी कर रखी थी ,
इस अग्निकांड मे उनकी भी सारी समान जलकर राख हो गया था जिसको लेकर गरखा विधानसभा के विधायक सह बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम ने दो परिवार के बीच पचास पचास हजार रूपए राशि की सहायता राशि चेक प्रदान किया
जिसमे शंभू प्रसाद के पुत्री काजल कुमारी ,चंद्रेश्वर महतो की पत्नी कुमारी कुँअर, सामिल है बताते चले की आग लगने की सुचना के बाद मंत्री ने घटना स्थल पर पहुच पदाधिकारीओ से बात कर सहायता मुहैया कराई थी इस अवसर पर प्रमुख प्रतिनिधि हरेन्द्र महतो देवनारायण यादव मुखिया कमख्या सिंह जितेंद्र राय मनु यादव सहित कई लोग उपस्थित थे |