नालंदा: आपदा पीड़ित को मंत्री ने दिया चेक..

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव /  बिहारशरीफ। बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि राज्य सरकार के सरकारी खजाने पर पहला हक आपदा पीड़ित परिवार का  है।  किसी घर का कमाऊ व्यक्ति आपदा का  शिकार हो जाता है। वह परिवार पूरी तरह टूट जाता आर्थिक और मानसिक रूप से उस समय यह सरकार द्वारा दी जाने वाली राशि काम आती है ।

 

मंत्री श्रवण कुमार ने चरुईपर बेलदारी गाँव मे स्व विजय चौहान के पत्नी पानो देवी के साँप काटने से मौत हो गई थी। 

- Sponsored Ads-

 

उसके बाद उसके पुत्र रामकिशुन चौहान को पारिवारिक लाभ का बीस हजार का चेक वितरण किया।इस अवसर पर पीड़ित परिवार को संतावना दी और कहा कि दुख की इस घड़ी में धैर्य से काम ले वही इस अवसर पर मंत्री श्रवन कुमार ने कहा कि आज गाँव शहर से सुंदर बन रहा है।

 

गाँव के लोगो को शहरों जैसी सुविधा मिल रही है। ये सब सम्भव हुआ मुख्यमंत्री कुमार का सोच व मेहनत का नतीजा है। गाँव मे सात निष्चय योजना के तहत शौचालय नली गली पी सी सी ढलाई हो रहा बिजली की मुक्कमल व्यवस्था की गई है ।
              बिहारन्युज/प्रमोद कुमार पांडेय 

- Sponsored Ads-

Share This Article