सारण: मढौरा में दर्जनों विकास योजनाओं का मंत्री ने किया शिलान्यास व उद्घाटन

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क:  मढ़ौरा ग्रामीण
मढौरा के सलिमापुर पंचायत में कला संस्कृति मंत्री जितेंद्र कुमार राय ने शुक्रवार को करीब 3 करोड़ की लागत से होने वाले दर्जनों विकास योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया।

 

इस दौरान मंत्री ने जहां कचरा प्रसंस्करण संस्थान का उद्घाटन किया वहीं करीब 11 ग्रामीण सड़क, एक छठ घाट, तीन स्कूलों की बाउंड्री, एक सामुदायिक भवन निर्माण सहित अन्य योजनाओं के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस मौके पर आयोजित एक समारोह में बोलते हुए मंत्री ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को डीएसपी स्तर की नौकरी दिए जाने के सरकारी योजना की चर्चा की। उन्होंने खेल के क्षेत्र में अपनी उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि स्कूली गेम में बच्चों को पुरस्कृत करने की योजना बिहार सरकार चला रही है और खेल को बढ़ावा देने के लिए हर स्तर पर सरकार बेहतर प्रयास कर रही है। उन्होंने मढौरा सहित जिले में जरूरी सड़कों के निर्माण के साथ-साथ मढौरा में अनुमंडल अस्पताल निर्माण और अतिरिक्त पावर सबस्टेशन निर्माण कराने की बातें भी कहीं ।

- Sponsored Ads-

 

इस मौके पर उन्होंने दर्जनों लाभुकों के बीच राशन कार्ड का वितरण भी किया। इस मौके पर मंत्री के अलावा मढौरा एसडीओ डॉक्टर प्रेरणा सिंह,सीओ तरुण रंजन, बीपीआरओ प्रजक्तया साइमन, पीओ विवेक रंजन, मुखिया नीरू देवी, प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष परमात्मा राय, विजय कुमार उर्फ मुन्ना ठाकुर, शीला राय,अंकित कुमार,सतन राय मौजूद थे। इससे पहले सलीमापुर मुखिया प्रतिनिधि मुन्ना ठाकुर की अगुवाई में दर्जनों लोगों ने शिवगंज से ही गाजे बाजे के साथ स्वागत किया और अंग वस्त्र प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन मनिंदर सिंह ने किया।
,,,,,,,,,,,,,,,,,

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article