बिहार न्यूज़ लाईव भागलपुर डेस्क अकबरनगर: अकबरनगर थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर गांव में अपने नाना के घर आए एक 13 वर्षीय नाबालिक बालक मंगलवार सुबह से अपने घर से लापता हो गया है। परिजन द्वारा काफी खोजबीन करने के बाद भी उसका कही कुछ पता नहीं चला। इसके बाद लापता बालक के भाई डंडा बाजार, थाना गोराडीह निवासी शुभम कुमार ने थाना में लिखित आवेदन दिया है।
लिखित आवेदन देकर शुभम कुमार ने बताया है कि 28 नवंबर को सुबह 6:30 बजे मेरा भाई जगा और बाथरूम गया। जिसके बाद घर से निकला। घर से निकलने के बाद फिर देर शाम तक वापस ही नहीं लौटा। आसपास के मोहल्ला रिश्तेदार के यहां काफी खोजबीन करने के बाद भी कहीं कुछ पता नहीं चला। उन्होंने बताया है कि हम दोनों भाई दीपावली में अपने नाना के घर श्रीरामपुर आए थे। उन्होंने थाना में लिखित आवेदन देकर सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।