समस्तीपुर: खानपुर प्रखंड के रेबरा पंचायत स्थित रामनगर में मिथिला ईट उद्योग का जनप्रतिनधियो के द्वारा फीता काट कर विधिवत हुआ उदघाटन।

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

रामनगर में मिथिला ईंट उद्योग लगने से व्यवसाय के साथ साथ रोजगार भी बढ़ेगा — जिला पार्षद।

 बिहार न्यूज़ लाईव अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/ डेस्क: खानपुर प्रखंड क्षेत्र के रेबड़ा पंचायत स्थित रामनगर में मिथिला ईंट उद्योग का विधिवत पूजन एवं मंत्रोच्चारण के साथ स्थानीय जिला पार्षद स्वर्णिमा सिंह,प्रखंड प्रमुख सन्नी हजारी,भाजपा नेता सुशील चौधरी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर और स्विच ऑन कर उद्घघाटन किया।

- Sponsored Ads-


इस अवसर पर संवादाताओं को संबोधित करते हुए जिला पार्षद स्वर्णिमा सिंह ने कहा कि रामनगर में मिथिला ईंट उद्योग की स्थापना से जहां एक ओर व्यवसाय बढ़ेगा वहीं दूसरी ओर युवाओं को रोजगार भी सृजन होगा।उन्होंने प्रोपराइटर को बधाई देते हुए हर स्तर पर सहयोग की अपील किया।


प्रखंड प्रमुख सन्नी हजारी ने कहा कि सरकार के नियमानुसार इस ईंट की मांग अधिक है।यहां सुंदर ईंट बनाया जाता है।अतः लोगों से मकान बनाने में इसी ईंट का उपयोग करने का अपील किया।मौके पर पैक्स अध्यक्ष प्रवीण झा,रामबहादुर झा,पूर्व बीस सूत्री अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह,उधोग के प्रोपराइटर पूनम कुमारी,संजय कुमार झा,राजीव कुमार झा,रामप्रवेश चौधरी,अमितेश कुमार झा,मुक्ति नारायण झा सहित दर्जनों जनप्रतिनिधि एवं युवा कामगार उपस्थित रहे।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article