सारण: विधायक ने समुदायिक भवन का किया उद्घघाटन

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क: परसा।प्रखंड के बलिगाव पंचायत स्थित वार्ड 13 के महा दलित बस्ती में समुदायिक भवन का विधायक छोटेलाल राय,बीडीओ डॉ दीपक कुमार सिंह,मुखिया मधु देवी द्वारा संयुक्त रूप से पूजा अर्चना करने के साथ फिता काटकर उद्घाटन किया।

 

मुखिया ने कहा कि महा दलित बस्ती में सामाजिक कार्य और बारात ठहराने के लिए काफी परेशानी होती थी।महा दलित परिवार की परेशानी को देखते हुए 15 वीं वित आयोग से 11 लाख की लागत से भवन का निर्माण कार्य कराया गया।भवन निर्माण कार्य पूर्ण होने से दलित परिवार को काफी सहूलियत मिलेगी।

- Sponsored Ads-

 

उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए हम कृत संकल्पित है।आगे भी पंचायत का विकास जारी रखने की बातें कही।वही विधायक छोटेलाल राय ने कहा कि मुखिया मधु देवी द्वारा पंचायत विकास के लिए सभी जाति सभी समुदाय को लेकर साथ चलने और सबका विकास करने के लिए दिन रात लगी रहती है।

 

इस सराहनीय कार्य के लिए विधायक छोटेलाल राय ने मुखिया को बधाई दिया।भवन उद्घाटन के उपरांत महा दलित परिवार के जनक माझी,वकील माझी, इंद्रजीत माझी,पुलिस माझी ने मुखिया को बधाई दिया।कार्यक्रम में दरियापुर प्रमुख प्रतिनधि राजन राय,बालेश्वर राय, मो सोनू,बदशाह राय,किरण राय, समेत दर्जनों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article