अररिया: विधायक ने किया क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

बिहार न्यूज़ लाइव अररिया डेस्क वरीय संवाददाता अंकित सिंह /  भरगामा। जिस तरह मनुष्य को जीवन जीने के लिए भोजन जरूरी है ठीक उसी प्रकार शरीर को स्वस्थ रखने के लिए खेल भी जरूरी है। खेल के माध्यम से आपस में भाईचारा बढता है। खेल भी शिक्षा का एक अंग है। यह बातें बुधवार को नरपतगंज के विधायक जयप्रकाश यादव ने नंदकिशोर पुस्तकालय खेल मैदान सिमरबनी में क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में लोगों को संबोधित करते हुए कही। स्वर्गीय रामचन्द्र प्रसाद सिंह मेमोरियल टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के सौजन्य से आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में बोलते हुए विधायक ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। हारने वाले को जीतने के लिए तथा जीतने वाले को जीत बरकरार रखने के लिए खेलना चाहिए।

 

उन्होंने कहा कि क्रिकेट देश में काफी लोकप्रिय खेल है और लगभग हर घर में इसके प्रेमी मिल जायेंगे। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है। अच्छा खिलाड़ी छोटे गांवों से भी निकल कर देश का नाम रोशन कर सकता है। इसके उपरांत विधायक ने फीता काटकर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया और खिलाडियों से परिचय किया। उद्घाटन मैच ली अकादमी,फारबिसगंज टीम तथा जोगबनी के बीच खेला गया।

- Sponsored Ads-

 

इस दौरान विधायक जयप्रकाश यादव के अलावे,जिप अध्यक्ष पप्पू अजीम,जिप सदस्य किरण देवी,बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष संतोष सुराणा,आयोजक माधव यादव के अलावे सैकड़ो समाजसेवी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article