मांझी:मांझी के नवनिर्वाचित विधायक रणधीर सिंह ने मंगलवार को मांझी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विधायक रणधीर सिंह ने मंगलवार को मांझी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण.का किया निरीक्षण. विधायक रणधीर सिंह के मांझी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रोहित कुमार ने उनका स्वागत पुष्प गुच्छ देकर नव अभिनंदन किया |
इस मौके पर विधायक रणधीर सिंह मांझी ने स्वास्थ्य केन्द्र में मरीजो को मिल रही तमाम तरह की सुविधाओं के साथ साथ अस्पताल की चहारदीवारी, पेथौलोजी,एक्सरे शुद्ध पेयजल ,साफ सफाई, दवा तथा डॉक्टर और एएनएम के बारे में जानकारी ली. इस क्रम में डॉ रोहित कुमार ने श्री सिंह से स्वस्थ केंद्र में एएनएम की संख्या बढ़ाने के साथ साथ स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों के सुविधाओं के लिए अल्ट्रासाउंड मशीन की सुविधा उपलब्ध कराने की माँग की.
