फोटो 01 उद्घाटन करते अतिथि गण
बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क: छपरा l शहर के म्युनिसिपल चौक पर सोमवार को फोन फिक्स मोबाइल एसेसरीज शॉप का उद्घाटन प्रतिष्ठान के मालिक जरीना बानो एवं नेयाज अहमद तथा शहर के गणमान्य लोगों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस अवसर पर प्रतिष्ठान के संचालक नेयाज अहमद एंड संस ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रतिष्ठान में मोबाइल संबंधित सभी प्रकार के एसेसरीज, रिपेयरिंग एंड सॉफ्टवेयर रीजनेबल दर पर आम उपभोक्ताओं को मिलेगा l नेयाज अहमद एंड संस विश्वसनीय एवं उच्च स्तरीय सेवा प्रदाता के रूप में उभरा है । मेरा प्रयास होगा कि शहर वासियों को बेहतर सेवा प्रदान कर सके l उद्घाटन समारोह के अवसर पर पर हाजी यासीन , राजद नेता मोइनुद्दीन अहमद उर्फ बब्बनजी, डॉ. नजरे इमाम, मां टेलकॉम के मुन्नाजी, सरफराज अहमद, शमशाद अली, उपेंद्र कुशवाहा पार्टी के जिला अध्यक्ष अशोक कुशवाहा ,नीरज सहित शहर के गणमान्य लोग था प्रतिष्ठा के इष्ट मित्र गण उपस्थित थे l