अजमेर: मोदी की जनसभा कायड़ विश्राम स्थली पर होगी- आज भूमि पूजन के साथ तैयारियाँ शुरू

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

बिहार न्यूज़ लाइव अजमेर डेस्क: अजमेर//(हरिप्रसाद शर्मा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के 9 साल पूरा होने के मौके पर राजस्‍थान के अजमेर में भव्‍य आम सभा होने वाली है। जिसमें मोदी 31 मई को अजमेर पहुँचगे। कारण इसी साल राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं ।ऐसे में मोदी की ये सभा काफी महत्वपूर्ण है।

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार के भी नौ साल पूरे होने पर भाजपा की राजस्थान में 30 मई से 30 जून तक महा जनसंपर्क कार्यक्रम आयोजित करने की योजना है.।महीने भर चलने वाले कार्यक्रम के दौरान पार्टी रैलियां करेगी, संबंधित क्षेत्रों के विशिष्‍टजनों से मुलाकात करेगी और लाभार्थियों तक पहुंचेगी। बुधवार को अजमेर में जयपुर रोड स्थित कायड़ विश्राम स्थल पर भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी के नेतृत्व में भूमि पूजन हुआ।

- Sponsored Ads-

 

इस अवसर पर भाजपा सांसद भागीरथ चौधरी, विधायक वासुदेव देवनानी अजमेर उत्तर, विधायक अनिता भदेल अजमेर दक्षिण, पुष्कर विधायक सुरेश रावत, देहात भाजपा के अध्यक्ष देवी शंकर भूतड़ा, शहर अध्यक्ष रमेश सोनी, डिप्टी मेयर नीरज जैन, पूर्व मेयर धर्मेन्द्र गहलोत, एडवोकेट गजवीर सिंह चुंडावत आदि नेता उपस्थित रहे। वैदिक रीति , विधिवत विधि विधान से यज्ञ में आहुतियां देते हुए सभी भाजपा नेताओं ने ईश्वर से प्रार्थना की ,कि 31 मई को होने वाली प्रधानमंत्री मोदी की सभा में कोई व्यवधान उत्पन्न न हो।

भूमि पूजन के साथ ही सभा स्थल कायड़ विश्राम स्थली पर तैयारियां शुरू हो गई है। विशाल मंच के साथ एक लाख लोगों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है। राजस्थान में पांच माह बाद विधानसभा के चुनाव होने हैं, इसलिए मोदी की सभा को लेकर भाजपा के कार्यकर्ता अतिउत्साहित हैं।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article