मोदी की सभा होगी ऐतिहासिक:राकेश

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-


छपरा :छपरा हवाई अड्डा मे होने वाले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के होने वाले विशाल जनसभा मे लोगो को निमंत्रण भाजपा नेता राकेश सिंह ने गरखा विधानसभा कई गाँव जाकर एनडीए समर्थित लोजपा आर प्रत्याशी सिमानत मृणाल के साथ लोगो को निमंत्रण दिया और आमंत्रित किया |

इस अवसर पर भाजपा नेता मनोज सिंह भाजपा नेता श्यामसुंदर प्रसाद हरेश सिंह प्रवक्ता संजय सिंह भाजपा नेता श्रीनिवास सिंह भाजपा नेता हरेंद्र सिंह अरविन्द सिंह मोनू सिंह सुमंत बाबा जीतेन्द्र गिरी राजेश सिंह सहित बड़ी संख्या मे लोग उपस्थित थे |

- Sponsored Ads-

इस अवसर पर भाजपा नेता राकेश सिंह ने कहा की यह छपरा मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का बिहार मे सबसे ऐतिहासिक सभा होंगा और पूरे जिला के राजग प्रत्याशी मे और कार्यकर्त्ता मे उनका सम्बोधन से एक नई ऊर्जा मिलेगा |

जिससे मजबूती से चुनाव मे माहौल बनेगा ज्ञात हो की सांसद राजीव प्रताप रूडी जी भी कार्यक्रम की तैयारी मे लगे हुए है और लगातार खुद जिला मे बैठक कर के कार्यक्रम का मॉनिटरिंग कर रहे है और यह कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा।

- Sponsored Ads-
Share This Article
Leave a Comment