जयपुर: मोदी की धर्मपत्नी यशोदा बेन आज से तीन दिवसीय राजस्थान दौरे पर

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

*यशोदा बेन की यह धार्मिक यात्रा
*राजस्थान के मंदिरों के दर्शन का कार्यक्रम

 बिहार न्यूज़ लाईव जयपुर डेस्क: /(हरिप्रसाद शर्मा)प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की धर्मपत्नी यशोदा बेन मोदी सोमवार की सुबह 10:00 बजे उंझा से रवाना होकर ओम मंदिर पाली के दर्शन करने के उपरांत जयपुर के लिए रवाना होकर साय लगभग 8:00 बजे जयपुर में भोजन एवं रात्री विश्राम करेंगी।

- Sponsored Ads-

प्रधानमंत्री मोदी की धर्मपत्नी यशोदा बेन मोदी अगले दिन सुबह मंगलवार को प्रातः 9 बजे श्री राधागोविंद देव जी मंदिर दर्शन के लिए पहुंचेंगे तथा सिटी पैलेस और जंतर मंतर का अवलोकन भी करेंगी, यहां से रवाना होकर जल महल , नाहरगढ़ किला, जयगढ किला , आमेर महल देखकर शिला माताजी के मंदिर में पूजा अर्चना कर खोले वाले हनुमान जी और माता के मंदिर में पूजा अर्चना करने के उपरांत होटल लेमन ट्री अलवर के लिए प्रस्थान कर रात्रि विश्राम करेंगी।

 

 

- Sponsored Ads-
Share This Article