सारण: प्रतियोगी परीक्षाओं बीपीएससी दारोगा और बिहार पुलिस की तैयारी के लिए खुला परसा में मोहंती करियर क्लासेज…..

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

.
बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क: .मोहंती कैरियर क्लासेस. दरोगा राय पथ चेतन रोड परसा में खुल गया एक ऐसा कोचिंग संस्थान जिसमें .. बीपीएससी एसएससी. दारोगा , और बिहार पुलिस की तैयारी कराई जाएगी जिसके लिए पटना से अनुभवी एवं विषय के विशेष शिक्षकों द्वारा मार्गदर्शन किया जाएगा।

आपको बता दें कि बिहार कांस्टेबल के लिये 21हजार कि वैकेंसी आयी है । तैयारी कर रहें विद्यार्थियों के लिए यह एक सुनहरा मौका से कम नहीं अब परसा जैसे क्षेत्र के विद्यार्थियों के उच्चस्तरीय तैयारी के लिए मोहंती करियर क्लासेस प्रतिबद्ध है …. आपको बता दें कि मोहंती करियर क्लासेंस में बिहार पुलिस की तैयारी के लिए एक स्पेशल ” मिल्खा सिंह” बैच प्रारंभ की गई है ।तैयारी कर रहे विद्यार्थी बड़ी संख्या में इस बैच से जुड़ रहे हैं । आप इस बैच का हिस्सा बनकरअपनी सफलता सुनिश्चित करें ।

- Sponsored Ads-

 

यह संस्थान आपके सुनिश्चित सफलता की गारंटी लेती है इसके लिए बिहार के बड़े बड़े पुलिस अधिकारियों का अनुभव तथा पटना के सर्वश्रेष्ठ और उच्च एकेडमीक क्वालिफाई शिक्षकों का मार्गदर्शन व हरेक विषय के अलग-अलग शिक्षको के द्वारा सम्पूर्ण तैयारी की व्यवस्था की गयी है

साथ हीं आपको बताते चले कि मोहंती करियर क्लासेस में फिजिकल की तैयारी के लिए रिटायर्ड DSP के नेतृत्व में आपके शारीरिक क्षमता को बढा कर कैसे मैक्सिमम अंक प्राप्त किया जाए इसके लिए फिजिकल एक्सपर्ट ट्रेनर, डॉक्टर और डाइटिशियन के नेतृत्व में छात्रों की सफलता को सुनिश्चित करने की पूरी व्यवस्था बनायी गयी है

पटना से लगभग 40किलोमीटर दूर खुले इस संस्थान का मुख्य उद्देश्य हीं है की क्षेत्र के तमाम तैयारी कर रहें विद्यार्थियों को सरकारी नौकरी के क्षेत्र में खास कर पुलिस डिपार्टमेंट में ज्यादा से ज्यादा सफलता दिलायी जाए ….

परसा जैसे शहर का सबसे सर्वश्रेष्ठ और पहली बार खुला इस मोहंती क्लासेस में लिखित परीक्षा… पटना के एक्सपर्ट शिक्षक द्वारा और फिजिकल परीक्षा की तैयारी रिटायर्ड Dy.SP, एक्स इंस्पेक्टर और फिजिकल एक्सपर्ट ट्रेनर ….डॉक्टर और डायटीशियन के देखरेख में करायी जाएगी …..

आपको बता दें की मोहंती करियर क्लासेज का उद्घाटन 2013 बैच के आईपीएस अधिकारी श्री राकेश कुमार सेवानिवृत्त पुलिस उपाधीक्षक श्री सोना लाल सिंह तथा पीएन कॉलेज परसा के प्राचार्य डॉक्टर पुष्पराज गौतम के द्वारा किया गया इस अवसर पर पटना के लोकसेवा अकादमी के डायरेक्टर श्री रमेश पुष्कर पास्कल कोचिंग संस्थान के डायरेक्टर श्री जितेंद्र कुमार सिंह पीएन कॉलेज परसा के प्रोफेसर डॉक्टर अनिल कुमार डॉक्टर मोहम्मद शमीम ,

 

संजय कुमार राय छपरा माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष श्री विनोद कुमार परसा थाना अध्यक्ष श्री आशुतोष कुमार सिंह तथा सैकड़ों की संख्या में बिहार पुलिस की तैयारी कर रहे उम्मीदवार उपस्थित हुए आईपीएस श्री राकेश कुमार जी के द्वारा बिहार पुलिस के मिल्खा सिंह बैच का प्रथम नामांकन चांदनी प्रिया सोनू कुमार तनवीर अहमदल विक्की कुमार निधि कुमारी अमित कुमार आदित्य कुमार शिल्पी कुमारी पूजा कुमारी का कराया गया ।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article