*पुष्कर सरोवर की प्रभात परिक्रमा आज*
*नरसिंह चौदस पर्व के उपलक्ष में होगी प्रभातफेरी
(हरिप्रसाद शर्मा) पुष्कर/ अजमेर:सनातन धर्म रक्षा संघ अजय मेरु राजस्थान प्रभात फेरी सन्यास आश्रम गायत्री परिवार की संयुक्त तत्वाधान में नरसिंह चौदस पर्व के उपलक्ष में रविवार को पुष्कर सरोवर प्रभात परिक्रमा का आयोजन रखा गया है ।
प्रभात परिक्रमा पुष्कर स्थित गुरुद्वारे से नए रंग जी के मंदिर ,जयपुर घाट ,जोधपुर घाट ,ब्रह्म घाट ,गौ घाट,नरसिंह घाट ,वराह घाट होते हुए नए रंग जी के मंदिर के सामने पर समापन होगी। बताया जाता है कि नरसिंह चौदस पर्व होने पर नरसिंह घाट पर पूजा अर्चना की जाएगी व नरसिंह मंदिर के सभी भक्तगण दर्शन भी करेंगे।
यह प्रभातफेरी का नेतृत्व संतों के सानिध्य व साध्वी अनादि सरस्वती का रहेगा ।सनातन धर्म रक्षा संघ अजयमेरु राजस्थान के अध्यक्ष अजय शर्मा पूर्व न्यायाधीश ने बताया कि भक्तजनों को अजमेर से पुष्कर पहुंचने के लिए सन्यास आश्रम फव्वारा चौक व तपस्वी भवन ,वैशाली नगर अजमेर पर बसें लगाई गई है ।
जो गायत्री शक्तिपीठ पुष्कर में वर्तमान में चल रहे युद्ध में शहीद होने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए यज्ञ में आहुति भी दी जाएगी।