अंकित सिंह,भरगामा(अररिया)
दीपोत्सव का त्योहार दीपावली और काली पूजा दीयों की जगमगाहट के साथ धूमधाम से संपन्न हो गया। दीपावली की रात लोग अपने घर प्रतिष्ठान से लेकर विभिन्न मंदिरों में पारंपरिक मिट्टी के दीये जलाकर मां लक्ष्मी और काली की पूजा अर्चना की। धूमधाम और भक्तिभाव के साथ श्रद्धालुओं ने मां काली की पूजा आराधना कर आशीर्वाद लिया।
इसके साथ हीं मंगलवार को मां काली की प्रतिमाओं का भी विसर्जन कर दिया गया। भरगामा प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार की देर संध्या को श्रीश्री 108 माँ दक्षिणेश्वरी काली मंदिर में स्थापित माँ काली की प्रतिमाओं का भव्य विसर्जन जुलूस निकाला गया। प्रतिमाओं के अंतिम दर्शन को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही। इस दौरान महिला श्रद्धालुओं ने मां काली को सिंदूर लगाकर और खोईचा भरकर विदाई दी।
उधर ढोल,ढाक और ताशे की धुन पर भक्तगण नाचते गाते गांव भ्रमण के उपरांत मंदिर के बगल पोखर में माँ की प्रतिमाओं का विसर्जन कर दिया। जुलूस में विधि व्यवस्था के लेकर पुलिस प्रशासन काफी चौकस दिखे। विसर्जन जुलूस पर बीडीओ शशि भूषण सुमन,सीओ निरंजन मिश्र, थानाध्यक्ष राजेश कुमार एसआई सोनू कुमार,गुड्डू कुमार सहित दर्जनों पुलिस जवान विसर्जन जुलूस में सतत निगरानी बनाये हुए थे।