अजमेर: सांसद चौधरी ने दिव्यांग यषु को श्रवण यंत्र लगाया….

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

* बालक यषु को श्रवण यंत्र लगवाकर श्रवण शक्ति लौटाई

बिहार न्यूज़ लाइव अजमेर डेस्क:  अजमेर/(हरिप्रसाद शर्मा) सांसद मद से 11 वर्ष के बच्चे को लगा 6 लाख 73 हजार की राशि से श्रवण यंत्र कोक्लीयर इम्पलान्ट लगा कर बच्चे की श्रवण शक्ति लौटाईं है ।

- Sponsored Ads-

प्राप्त जानकारी के अनुसार अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने सांसद कोष से स्थानीय क्षेत्र विकास योजनान्तर्गत स्वीकृत नसीराबाद निवासी अरुण कुमार शर्मा के दिव्यांग सुपुत्र यषु शर्मा उम्र 11 वर्ष को प्राप्त श्रवण यंत्र कोक्लीयर इम्पलान्ट रविवार को चौधरी के आवास पर लगाया गया। बताया जाता है कि बालक के जन्म से ही सुनने की क्षमता नहीं थी। यषु शर्मा वर्तमान में कक्षा 07 में अध्ययनरत हैं। यशु के पूर्व में भी मशीन लगी हुई थी ।

 

लेकिन वह ख़राब हो गई । परिजन विदेशी उत्पादन की वजह से ख़रीदने असक्षम थे ।नसीराबाद के भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी संदीप अग्रवाल की अनुशंसा कर सांसद को इस संबंध में अवगत कराया ।जिसको कार्यकारी एजेन्सी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ,अजमेर के माध्यम से श्रवण यंत्र क्रय हेतु निर्देश दिए ।

सांसद चौधरी ने आवास पर बालक यषु शर्मा को श्रवण यंत्र लगाकर उससे बातचीत की और बालक के दीर्घायु एवं शीघ्र उत्तम स्वास्थ्य की ईश्वर से कामना की।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article