बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क: तरैया
स्थानीय प्रखंड मुख्यालय परिसर में आयोजित दिव्यांगजनों के लिए एडिप योजना अंतर्गत निः शुल्क सहायक उपकरण वितरण समारोह का आयोजन किया गया।जिसका उद्घाटन महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल सहित शेखर सिंह, संजय सिंह,हरिनारायण सिंह, अमरनाथ सिंह,तरैया मुखिया संघ के अध्यक्ष व मुखिया ने दीप मुकेश कुमार यादव,नंदकिशोर साह,ओमप्रकाश कुमार,मुखिया प्रतिनिधि हरेंद्र सहनी,पूर्व मंडल अध्यक्ष दिलीप राम,धीरज सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
कार्यक्रम के दौरान तरैया में 357 दिव्यांगजनो को निः शुल्क ट्राई साइकिल सहित अन्य उपकरण दिया गया।दिव्यांगजनो को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि दिव्यांगजनों की सेवा करना ही मानवता का धर्म है।जिसे मोदी सरकार ने दिव्यांगजनो का नाम देकर सम्मानित किया है।
दिव्यांगजनो को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विभिन्न सहायक उपकरण देकर सामान्य व्यक्ति की पंक्ति में खड़ा करने का काम किया है। प्रधानमंत्री द्वारा आम लोगों के लिए खोले गए विभिन्न प्रकार के जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सीधे लाभार्थी को मिल रहा है।