समस्तीपुर: सांसद प्रिंस राज ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत खानपुर व वारिसनगर में 12 किलोमीटर बनी लंबी दो सड़कों का किया उद्घघाटन।

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

खैरी गाँव स्थित ज्ञान स्थली इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में सासंद प्रिंसराज को पाग, चादर,माला,एंव गुलजस्ता से किया गया सम्मानित।

बिहार न्यूज़ लाइव समस्तीपुर डेस्क अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क संपर्क योजना से बनी वारिसनगर विधानसभा के अंतर्गत खानपुर मोड़ से मननपुर तक 7 किलोमीटर लंबी सड़क एवं नकटा से बल्लीपुर तक बनी 5 किलोमीटर लंबी सड़क का विधिवत उद्घघाटन समस्तीपुर लोक सभा के सांसद प्रिंस राज ने फीता काटकर किया।साथ ही उन्होंने खैरी पंचायत के अंतर्गत खैरी गाँव स्थित महादेव मंदिर एंव दुर्गा मंदिर परिसर में सौंदर्यीकरण एवं पोखरा में बने सीढ़ी घाट निर्माण कार्य का घूम कर निरीक्षण भी किया।इस दौरान सांसद प्रिंस राज ने स्थानीय मुखिया मोनी कुमारी के द्वारा मनरेगा योजना से किए गए कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि इसी तरह जनहित में और अच्छे कार्य करते रहें।

- Sponsored Ads-

 

जिसे पंचायत का अधिक से अधिक विकास होगा।तदोपरांत सांसद प्रिंस राज ने खैरी गाँव स्थित ज्ञान स्थली इंटरनेशनल स्कूल पहुंचे जहां उनके स्वागत में पूर्व प्रखंड उप प्रमुख पवन देव प्रसाद सिंह एंव मुखिया मोनी कुमारी ने मिथिला परम्परा के अनुसार पाग,चादर,माला एवं गुलजस्ता से सम्मानित किया।तथा सबों को जलपान कराया।वही मौके पर स्थानीय जिला पार्षद स्वर्णिमा सिंह ने क्षेत्र की समस्या से रूबरू कराते हुए जनहित में किए गए कार्यों से सांसद प्रिंस राज को अवगत कराया।

साथ ही गांव के विकास के लिए प्राथमिकता वाली योजना क्रियान्वित करने का आग्रह किया।कार्यक्रम में लोजपा जिलाध्यक्ष विनय कुमार चौधरी,प्रखंड अध्यक्ष अरविंद पासवान,भाजपा मंडल अध्यक्ष अजय कुशवाहा,पूर्व बीस सूत्री अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह,डॉक्टर लाल बाबू,नीरज कुमार सिंह,अभिषेक रंजन,मनोज कुमार पासवान,विश्वनाथ प्रसाद सिंह,कामेश्वर सिंह,सतदेव चौधरी,राजकुमार सिंह,मायाशंकर सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article