• सांसद रूडी को राष्ट्रीय पुलिस अकादमी, हैदराबाद में व्याख्यान के लिए आमंत्रण।
• 5 अप्रैल 2025 को 77वें आरआर बैच के आईपीएस प्रशिक्षुओं को संबोधित करेंगे।
• 217 प्रशिक्षु अधिकारी, जिनमें 16 विदेशी अधिकारी (भूटान, नेपाल, मालदीव से) भी शामिल।
• अकादमी प्रशासनिक दक्षता और शासन के विभिन्न पहलुओं पर विशेषज्ञों से संवाद का अवसर प्रदान करता है।
• पुलिस-राजनीतिज्ञ इंटरफेस, पारदर्शी शासन और सामुदायिक पुलिसिंग जैसे विषयों पर चर्चा होगी।
• प्रशिक्षु अधिकारियों को प्रशासनिक अनुभवों और नीतिगत तालमेल पर मार्गदर्शन मिलेगा।
• राष्ट्रीय पुलिस अकादमी में श्री रूडी के व्याख्यान नियमित रूप से होते रहे हैं।
• पुलिस और जनता के बीच समन्वय, प्रशासनिक पारदर्शिता और कार्यदक्षता पर रहेगा विशेष जोर।
सारण से सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री राजीव प्रताप रूडी को सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी (SVPNPA), हैदराबाद द्वारा 77वें आरआर बैच के भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारी प्रशिक्षुओं को संबोधित करने के लिए आमंत्रित किया गया है। यह व्याख्यान 5 अप्रैल 2025 को अकादमी परिसर में आयोजित किया जाएगा।

इस प्रशिक्षण सत्र में कुल 217 अधिकारी प्रशिक्षु भाग लेंगे, जिनमें भूटान, नेपाल और मालदीव के 16 विदेशी अधिकारी भी शामिल हैं। राष्ट्रीय पुलिस अकादमी का निरंतर प्रयास रहता है कि प्रशिक्षु अधिकारियों को प्रशासन एवं शासन के विभिन्न आयामों से परिचित कराने के लिए समाज के विविध क्षेत्रों की प्रमुख हस्तियों से संवाद करने का अवसर मिले। इससे वे प्रशासनिक दृष्टिकोण को गहराई से समझने और जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने में अधिक दक्ष हो सकें।

श्री राजीव प्रताप रूडी ने इस व्याख्यान को लेकर उत्साह जताया और कहा कि यह प्रशिक्षु अधिकारियों के साथ विचारों के आदान-प्रदान का एक महत्वपूर्ण अवसर होगा। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि पुलिस प्रशासन और नीतिगत निर्णयों के बीच तालमेल स्थापित करने के लिए ऐसी चर्चाएं अत्यंत आवश्यक हैं।
यह उल्लेखनीय है कि सांसद राजीव प्रताप रूडी राष्ट्रीय पुलिस अकादमी में नियमित रूप से व्याख्यान देते रहे हैं, जहां वे प्रशिक्षु अधिकारियों को अपने अनुभवों से मार्गदर्शन प्रदान करते हैं। उनके पूर्व के व्याख्यानों में पुलिस और जनता के बीच समन्वय, प्रशासनिक पारदर्शिता और दक्षता के महत्व पर विशेष जोर दिया गया है।