दरियापुर।सुतिहार के कराइस्ट मिशन स्कूल के ग्राउंड मे कबड्डी मैच बच्चे टीम और बच्चियां टीम का मैच खेला गया जिसमे बच्चे टीम मे. मशरक की टीम विजेता हुई और बच्ची टीम मे मढ़ौरा की टीम विजेता हुए कार्यक्रम का आयोजन स्कूल डायरेक्टर विकास कुमार ने किया था |यह उड़ान स्पोर्ट्स एकेडमी के उद्धघाटन के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था |
जिसके कार्यक्रम मुख्य अतिथि भाजपा नेता सांसद प्रतिनिधि राकेश कुमार सिंह सामजिक कार्यकर्त्ता राजकिशोर राय रोहित कुमार सिंह सरपंच लक्ष्मी नारायण महतो ने फीता काटकर किया|
इस अवसर पर महादेव एकेडमी के डायरेक्टर अनूप सिंह मंडल अध्यक्ष मोनू सिंह भाजपा नेता सुमंत बाबा पंचायत समिति मुकेश कुमार पूर्व मुखिया धर्मदेव महतो जदूयू नेता प्रभुनाथ कुशवाहा उप मुखिया अमोद कुमार सामजिक कार्यकर्त्ता उपेन्द्र राय अरविन्द शर्मा मुखिया प्रतिनिधि रोहित कुमार कुंदन कुमार मैच रेफरी ऋषव कुमार सिंह उज्जवल बाबा सहित बड़ी संख्या मे लोग उपस्थित रहे |इस अवसर पर भाजपा नेता सांसद प्रतिनिधि राकेश सिंह ने कहा की ऐसे खेल के आयोजन से समाज मे अच्छा संदेश जाता है और बच्चे ऐसे ही खेल कर आगे जिला प्रदेश और देश मे नाम करेंगे और इसके लिए आयोजन कमिटी को धन्यवाद दिया
