• 6 जनवरी 2026 से एएन कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग में नौंवे प्राध्यापक के रूप में योगदान दिया
• राजनीति, विमानन और विधि के साथ शिक्षा के क्षेत्र में नया आयाम
• 40 वर्षों की राजनीतिक यात्रा, 7 बार सांसद रहने का अनुभव
• ए320 विमान के कप्तान एवं सुप्रीम कोर्टदृहाईकोर्ट में सक्रिय अधिवक्ता
• 1998 में बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग से नियुक्ति
• अनुग्रह नारायण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण, प्राचार्य रेखा रानी से शिष्टाचार भेंट
• रुडी ने विवेकांनद कक्ष में विभागाध्यक्ष अनिल व अन्य प्राध्यापकों से मुलाकात की
छपरा कार्यालय।सारण सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने शिक्षा के क्षेत्र में एक नई और प्रेरणादायी पहल करते हुए पटना के प्रतिष्ठित एएन कॉलेज में अर्थशास्त्र के प्राध्यापक के रूप में कक्षा लेकर औपचारिक अध्यापन की शुरुआत की। यह कक्षा मंगलवार, 6 जनवरी 2026 को पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय से संबद्ध एएन कॉलेज में आयोजित हुई।
अर्थशास्त्र के विभागाध्यक्ष प्रो॰ अनिल व अन्य प्राध्यापकों के साथ मुलाकात व कक्षा के पश्चात सांसद रूडी ने मीडिया से संवाद करते हुए कहा कि बहुत कम लोगों को यह जानकारी होगी कि यह उनके जीवन के एक नए और महत्वपूर्ण अध्याय की शुरुआत है। उन्होंने बताया कि लगभग 40 वर्षों की राजनीतिक यात्रा में वे बिहार में विधायक से लेकर पांच बार लोकसभा और दो बार राज्यसभा के सदस्य रहे हैं। राजनीति के साथ-साथ वे विश्व के ऐसे विरले राजनेता हैं, जो बड़े विमानों के कप्तान हैं और वर्तमान में ए320 विमान का संचालन करते हैं। इसके अतिरिक्त वे उच्चतम न्यायालय तथा दिल्ली एवं पटना उच्च न्यायालय में अधिवक्ता के रूप में भी सक्रिय हैं और देश के कई महत्वपूर्ण मामलों में उनकी भूमिका रही है।
सांसद रूडी ने कहा कि इतने विविध क्षेत्रों में सक्रिय रहने के बावजूद शिक्षा के क्षेत्र में योगदान देने की एक अधूरी आकांक्षा थी, जिसकी पूर्ति 6 जनवरी से एएन कॉलेज में अध्यापन आरंभ कर उन्होंने की है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि उनकी नियुक्ति वर्ष 1998 में बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग के माध्यम से हुई थी और अब वे उसी दायित्व का निर्वहन करते हुए अर्थशास्त्र के व्याख्याता के रूप में छात्रों को मार्गदर्शन दे रहे हैं।
इस अवसर पर उन्होंने कॉलेज के प्राचार्य रेखा रानी से शिष्टाचार भेंट की तथा महान स्वतंत्रता सेनानी अनुग्रह नारायण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। शिक्षा, राजनीति, विधि और विमानन, चारों क्षेत्रों में एक साथ सक्रिय भूमिका निभाकर सांसद राजीव प्रताप रूडी एक अनोखा कीर्तिमान स्थापित करते नजर आ रहे हैं, जो युवाओं और विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है।
