सारण: मशरक में हुआ सांसद खेल महोत्सव के हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

मशरक में हुआ सांसद खेल महोत्सव के हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन

7 प्रखंड की टीमों ने लिया हिस्सा

- Sponsored Ads-

मशरक, बनियापुर , पानापुर की टीम विजेता बनी

बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क: छपरा।
सांसद खेल महोत्सव 2023 के तहत 25 मई से 29 मई तक शुरू हुए कार्यक्रम के तीसरे दिन शनिवार को बालक /बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन मशरक गोपालबाड़ी खेल मैदान में हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ खेल मैदान का पूजन एवम खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने शुरू किया । सांसद ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि सांसद खेल महोत्सव भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। 5 दिवसीय कार्यक्रम के तहत आयोजित खेल से चयनित प्रतिभावान खिलाड़ी दिल्ली में राष्ट्रपति , प्रधानमंत्री से मिलने के साथ ऐतिहासिक स्थलों से रुबरू होंगे। मशरक में हैंडबॉल बालक / बालिका अंडर 14 , 16 एवम 19 आयु वर्ग में शामिल बनियापुर , मशरक , लहलादपुर , पानापुर , इसुआपुर , बसंतपुर, भगवानपुर के एक सौ से अधिक खिलाड़ियों के बेहतर खेल प्रदर्शन की सराहना की। खेल कार्यक्रम में लगे भाजपा नेताओं , खेल प्रेमी , प्रशिक्षक एवम तकनीकी पदाधिकारी को बेहतर आयोजन के लिए साधुवाद दिया। सांसद सिग्रीवाल ने मौके पर हैंडबॉल में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक प्राप्त खिलाड़ियों एवम उनके प्रशिक्षक को फूल माला एवम अंगवस्त्र देकर हौसला बढ़ाया। मौके पर बनियापुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी वीरेंद्र ओझा, भाजपा के वरिष्ठ नेता शशि भूषण सिंह युवा नेता अजीत सिंह जिला किसान मोर्चा उपाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह , मिडिया प्रभारी श्यामबिहारी सिंह, मंडल अध्यक्ष बीरबल कुशवाहा, युवा मोर्चा के जिला के मंत्री दुर्गेश गुप्ता एवं धीरज सिंह , भाजपा नेता रजनीश कुमार झुना पांडेय , सारण हैंडबॉल के अध्यक्ष कृष्णमोहन सिंह , जिला सचिव संजय कुमार सिंह , पूर्व मुखिया संतोष परमार सहित अन्य उपस्थित थे। तकनीकी पदाधिकारी के रूप में नेशनल रेफरी रितेश कुमार सिंह , अभिषेक कुमार सिंह के साथ कौशलेंद्र पाठक , राष्ट्रीय खिलाड़ी आकाश कुमार , राजा कुमार सिंह एवम पुष्पा कुमारी ने प्रतियोगिता संपन्न कराया । संचालन भाजपा नेता राकेश कुमार सिंह ने किया।
बालक अंडर 19 में मशरक ने बनियापुर को 15 – 10 , अंडर 16 वर्ष आयु वर्ग में मशरक ने बनियापुर को 14 – 07 , अंडर 14 वर्ष आयु वर्ग में बनियापुर ने मशरक को 11 – 09 गोल के अंतर से पराजित कर मैच जीता।
बालिका वर्ग अंडर 19 में बनियापुर ने मशरक को 8 – 5 गोल जबकि बालिका 16 वर्ष आयु वर्ग में पानापुर ने लहलादपुर को 11- 05 गोल तो बालिका इंदर के अंतर से पराजित कर ट्रॉफी अपने नाम किया ।

- Sponsored Ads-

Share This Article