सिवान की बहु नीतिका सत्या का अमेरिका के फ्लोरीडा मे हुए मिसेज गैलेक्सी इंटरनेशनल मे जलवा

Arvind Pathak
- Sponsored Ads-

सिवान की बहु नीतिका सत्या का अमेरिका के फ्लोरीडा मे हुए मिसेज गैलेक्सी इंटरनेशनल मे जलवा
सीवान । सीवान की बेटिया ही विभिन्न क्षेत्र मे नाम रौशन नही कर रही बल्कि बहुए भी विश्व स्तर पर सीवान का नाम रौशन करने मे पीछे नही है। ऐसा ही कुछ कर दिखाया है सीवान की बहू नितिका सत्या ने भी जिसने अमेरिका में बिहार और सिवान का नाम रौशन किया है। सिवान शहर के ब्रह्मस्थान निवासी आकृति इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर श्री पारसनाथ श्रीवास्तव तथा श्रीमती आशा श्रीवास्तव की छोटी बहू नीतिका सत्या जो हाल ही मे श्रीलंका मे हुए मिसेज इंडिया गैलेक्सी में थर्ड रनर रही ।

इसके बाद वह फ्लोरिडा अमेरिका मे आयोजित मिसेज गैलेक्सी इंटरनेशनल में पूरी दुनिया के 53 देश के प्रतिभागी को पीछे छोड़ते हुए नीतिका सत्या चौथा स्थान प्राप्त किया है और सिवान का नाम रोशन किया है । यह अवार्ड जीतने से पूरे परिवार के लोग काफी खुश हैं ।
बता दे कि नितिका सत्या अभी डिजनी हॉटस्टार की एड सेल्स डिपार्टमेंट में मैनेजर के पद पर बेंगलुरु में कार्यरत हैं ।

- Sponsored Ads-

- Sponsored Ads-

Share This Article