जान पर खेल कर आवाजाही कर रहे हैं यात्री
बिहार न्यूज़ लाइव भागलपुर डेस्क अकबरनगर: अकबरनगर भागलपुर मुख्य मार्ग पर इन दोनों सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है। सड़क निर्माण कार्य होने की वजह से सडके टूटी-फूटी स्थिति में है।तो कई जगह सड़कों पर मिट्टी भराई किया गया है। बुधवार एवं गुरुवार को हुई हल्की बारिश के बाद सडके पूरी तरह कीचड़ में सन गई है। जिस वजह से यात्रियों को आने-जाने में काफी फजीहत झेलना पड़ रही है। अकबरनगर क़े आलमगीपुर से लेकर सुल्तानगंज की ओर जाने वाली सड़क पूरी तरह कीचड़मय है। कहीं बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं
जो पूरी तरह कीचड़ मे सना है। जिसमें दो पहिया वाहन चालक जाने से कतराते हैं। किसी तरह वैकल्पिक रास्ता खोज इधर-उधर से बड़ी मुश्किल से निकलते हैं। वही टोटो, टेंपो आदि पर बैठकर यात्रा करने वाले यात्री अपनी जान पर खेल कर इन दोनों आवाजाही कर रहे हैं। सड़कों की स्थिति ऐसी है कि पैदल चलना भी स्थानीय लोगों के लिए मुश्किल हो गया है। सड़क के दूसरी तरफ आधे अधूरे निर्माण कार्य वाले सड़क पर जगह-जगह बाधित कर दिया गया है। जिस वजह से सड़क क़े एक ही तरफ से वाहनों की आवाज ही होती है। जिस वजह से रुक रुक कर जाम की स्थिति भी बनती है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि एक तरफ के सड़क कार्य को पूरा कर देने के बाद ही दूसरी तरफ क़े सड़क कार्य को करना चाहिए था। लेकिन एक तरफ के आधे अधूरे सड़क को छोड़कर दूसरी तरफ गड्ढा कर देने से यात्रियों सहित स्थानीय लोगों को भी परेशानी झेलनी पड़ रही है। सड़क किनारे अपना दुकान चला कर जीविका अपार्जन करने वाले व्यापारियों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।