मुंगेर:ट्रांसजेंडर व्यक्तियों का एकीकरण, पुनर्वास की दी जानकारी

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

मुंगेर से निरंजन कुमार की रिपोर्ट

बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में रविवार को सदर अस्पताल में विभिन्न प्रखंडों के स्वास्थ्य कार्यकर्ता (आशा) को ट्रांसजेंडर व्यक्तियों का एकीकरण उसके पुनर्वास और न्यायालय तक पहुंच प्रदान करने की योजना 2023 सितारा का जानकारी दिया ।

 

- Sponsored Ads-

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पैनल अधिवक्ता रंजन कुमार सिंहा ने बताया कि बिहार स्टेट लीगल सर्विस अथॉरिटी ने ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के कल्याण के लिए सितारा योजना शुरू किया जिसके अंतर्गत उनके एकीकरण और उनके पुनर्वास के साथ ही साथ विभिन्न सरकारी योजना से उनके जुड़ाव के बारे में बताया ।

 

कार्यक्रम का संचालन कर रहे हैं पीएनवी निरंजन कुमार ने बताया कि आप एक हजार की जनसंख्या पर कार्य करते है ग्राउंड स्तर पर लोगों के साथ जुड़ाव है अपने क्षेत्र के ट्रांसजेंडर व्यक्तियों को जागरूक करें।

 

उन्होंने बताया कि आगामी 14 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन है जिसमें दो पक्षों की आपसी सहमति से कोर्ट में लंबित मामले को निपटारा किया जा सकता है। लोगों को इसकी जानकारी दें ताकि आए दिन बढ़ रहे कोर्ट में मामलों का संख्या कम हो सके।

- Sponsored Ads-

Share This Article