मुंगेर:शहीद‌ स्मारक के पास नेशनल जॉर्नलिस्ट एसोसिएशन ने दिया एकदिवसीय महाधरना

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

शहीद‌ स्मारक के पास एनजेए ने दिया एकदिवसीय महाधरना

-एनजेए का एक 5 सदस्यीय शिष्टमंडल‌ ने प्रमंडलीय आयुक्त को सौंपा ज्ञापन
-पत्रकार सूरक्षा कानून शीघ्र लागू करने की मांग

मुंगेर, संवाददाता:पत्रकारों पर हो रहे शोषण, अत्याचार और हत्या समेत अन्य मुद्दों को लेकर नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन (National Journalist Association)मुंगेर इकाई द्वारा प्रमंडलीय अध्यक्ष त्रिपुरारी मिश्रा की अध्यक्षता में शहीद स्मारक के समीप प्रमंडल स्तरीय महाधरना का आयोजन किया गया।जबकि संचालन प्रमंडलीय महासचिव विजय कुमार मंडल एवं जिला अध्यक्ष ललन राज के कुशल नेतृत्व में संपन्न हुआ। आयोजित महाधरना मे मुख्य रूप से एनजेए के प्रदेश अध्यक्ष अबोध ठाकुर,प्रदेश सचिव विकास सिंह,राष्ट्रीय प्रवक्ता रंजीत कुमार विद्यार्थी,प्रदेश महासचिव नवीन झा,प्रदेश संरक्षक सह विधिक सलाहकार अनिल भूषण,प्रदेश संरक्षक पवन कुमार,प्रदेश कोषाध्यक्ष संजय राजा, प्रमंडलीय महासचिव विजय कुमार मंडल उपस्थित थे।

 

Contents
शहीद‌ स्मारक के पास एनजेए ने दिया एकदिवसीय महाधरना-एनजेए का एक 5 सदस्यीय शिष्टमंडल‌ ने प्रमंडलीय आयुक्त को सौंपा ज्ञापन -पत्रकार सूरक्षा कानून शीघ्र लागू करने की मांगमुंगेर, संवाददाता:पत्रकारों पर हो रहे शोषण, अत्याचार और हत्या समेत अन्य मुद्दों को लेकर नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन (National Journalist Association)मुंगेर इकाई द्वारा प्रमंडलीय अध्यक्ष त्रिपुरारी मिश्रा की अध्यक्षता में शहीद स्मारक के समीप प्रमंडल स्तरीय महाधरना का आयोजन किया गया।जबकि संचालन प्रमंडलीय महासचिव विजय कुमार मंडल एवं जिला अध्यक्ष ललन राज के कुशल नेतृत्व में संपन्न हुआ। आयोजित महाधरना मे मुख्य रूप से एनजेए के प्रदेश अध्यक्ष अबोध ठाकुर,प्रदेश सचिव विकास सिंह,राष्ट्रीय प्रवक्ता रंजीत कुमार विद्यार्थी,प्रदेश महासचिव नवीन झा,प्रदेश संरक्षक सह विधिक सलाहकार अनिल भूषण,प्रदेश संरक्षक पवन कुमार,प्रदेश कोषाध्यक्ष संजय राजा, प्रमंडलीय महासचिव विजय कुमार मंडल उपस्थित थे।

धरना की शुरुआत अररिया के शहीद पत्रकार विमल यादव के तैलीय चित्र पर पुष्प अर्पित श्रद्धांजलि दी गई।अपने संबोधन में प्रदेश अध्यक्ष अबोध ठाकुर ने बिहार सरकार से जल्द शहीद पत्रकार विमल यादव के हत्यारे को स्पीडी ट्रायल के तहत सजा दिए जाने की मांग की है।साथ ही मृतक पत्रकार के आश्रितों को नौकरी एवं मुआवजा समेत पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने एवं लागू करने की मांग की।उन्होंने कहा कि यदि बिहार सरकार इस संबंध में जल्द ठोस फैसला नहीं लेती है तो एनजेए पूरे बिहार में चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करेगी।राष्ट्रीय प्रवक्ता रंजीत विद्यार्थी ने कहा कि सुशासन में पत्रकार सुरक्षित नहीं है।जहां अपराधी बेख़ौफ़ होकर पत्रकार की हत्या कर रहे है।सरकार से मांग है कि मृतक पत्रकार के आश्रितों को मुआवजा दे और अपराध पर अंकुश लगाने की दिशा में ठोस कदम उठाये ताकि प्रदेश के पत्रकार सुरक्षित महसूस कर सके।प्रदेश महासचिव नवीन झा ने कहा कि स्थानीय स्तर पर पत्रकारों की सुरक्षा जिला प्रशासन को करनी चाहिए।वही प्रदेश संरक्षक सह विधिक सलाहकार अनिल भूषण ने पत्रकार की निर्मम हत्या पर विरोध जताया और कहां की सरकार स्पीडी ट्रायल चलाकर दोषियों को सजा दे साथ ही मृतक पत्रकार के आश्रितों को मुआवजा व नौकरी की मांग की।

 

 

धरना में मुंगेर प्रमंडल के मुंगेर, शेखपुरा,लखीसराय,खगङिया, बेगूसराय आदि के पत्रकारो ने भाग लिया और अपने बिचार रखे।आयोजित धरना की अध्यक्षता करते प्रमंडलीय अध्यक्ष त्रिपुरारी मिश्रा ने राज्य सरकार से पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने और लागू करने एवं मृतक पत्रकार के आश्रितों को मुआवजा समेत नौकरी देने की मांग की।मौके पर पत्रकार प्रशांत कुमार सिंह,प्रदेश संरक्षक पवन कुमार,संस्थापक सदस्य लाल रंजन पप्पू,जिला संरक्षक संजीव कुमार,जिला महासचिव रंजीत ठाकुर,जिला कोषाध्यक्ष विनोद शर्मा,पत्रकार मिथुन कुमार,पुनीत सिंह,शशिकांत कुमार,सुदामा कुमार,त्रिभुवन चौधरी,डॉ लक्ष्मण कुमार सिंह,प्रवीण कुमार सिंह,गौरव मिश्रा, आशिष कश्यप,सदानंद,सज्जन गर्ग,राहुल कुमार,सोनू कुमार,सौरभ कुमार,संजीव कुमार सिंह.विवेक कुमार यादव,शैलेश कुमार,संतोष कुमार,नीलू श्रीवास्तव,अमित कुमार,निधि आर्य आदि उपस्थित थे।

- Sponsored Ads-

 

- Sponsored Ads-

Share This Article