मुंगेर:बच्चों के मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएं व उनके संरक्षण योजना 2024 पर दो दिवसीय कार्यशाला शुरू

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

मुंगेर से निरंजन कुमार की रिपोर्ट

विधिक सेवा प्राधिकार के एडीआर भवन में मंगलवार से बच्चों के मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएं और उनके संरक्षण योजना 2024 विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रभारी जिला व सत्र न्यायाधीश प्रवाल दत्ता ने कहा कि बच्चों के मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएं प्रदान करने में अधिकार मित्र (पीएलवी) का महत्वपूर्ण योगदान होगा इसलिए प्रशिक्षण को गंभीरता से ग्रहण करें। आपके माध्यम से ग्राउंड लेवल पर जरूरतमंदों को सरकारी योजना का लाभ मिलने में मदद होगी। प्रधान न्यायाधीश अरविंद कुमार शर्मा ने बच्चों के साथ मैत्रीपूर्ण रवैया पर विधि जानकारी दिया। विशेष न्यायाधीश प्रदीप कुमार चौधरी ने कहा कि आम लोगों को जरूरमंद मां, बच्चों को इस योजनाओं का लाभ मिले इसके लिए डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विस एथॉरिटी की भूमिका महत्वपूर्ण है इसके साथ ही चाईल्ड वेलफेयर कमेटी की रोल बढ़ गई है कहां की कोविड काल में बच्चे अनाथ हुए हैं वैसे बच्चों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का काम महत्व रखता है।

- Sponsored Ads-

प्रशिक्षण दे रहे जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव दिनेश कुमार ने चाइल्ड केयर, चिल्ड्रन नीड ऑफ केयर प्रोटेक्शन,फेका हुआ बच्चा आदि विषयों पर प्रशिक्षण दिया। बच्चों के साथ मैत्रीपूर्ण व्यवहार अपनाने के विभिन्न पहलू के बारे में भी बताया। बाल सुधार इकाई (जेजेबी) के न्यायाधीश भोला प्रसाद ने बताया बच्चों को समझने की कोशिश करें।

सचिव दिनेश कुमार ने बच्चों को विधि सेवा प्रदान करने के लिए गठित यूनिट की जानकारी दिया जिसका कार्य लोगों को सरकारी योजनाओं के प्रति विधि जागरूकता बच्चों के साथ मैत्रीपूर्ण रवैया प्रदान करना एंव जरूरतमंदों को विभिन्न सरकारी योजनाओं लाभ पहुंचाने का कार्य करना है।

इस अवसर पर जेजेबी के सदस्य डॉ शिखा सिंह,सीडब्लूसी के सदस्य मनीषा कुमारी नेहा कुमारी बाल संरक्षण पदाधिकारी सुजीत कुमार लीगल ऑफिसर राजेश कुमार ने संयुक्त रूप से परवरिश, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, स्पॉन्सरशिप योजना की जानकारी दिया जिसके अंतर्गत जोखिमपुर परिस्थितियों में जीवन यापन करने वाले परिवारों के बच्चों की उचित देखभाल एवं अन्य आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु चार हजार रूपए प्रति माह की आर्थिक सहायता दी जाती है। इस अवसर पर एसडीजेएम संगीता कुमारी, जेएम प्रथम निष्ठा कुमारी शक्तिमान भारती,अनन्या मुंशीफ प्रथम ब्रजकिशोर चौधरी पैनल अधिवक्ता मृदुला कश्यप, राजेश कुमार,अनीता सक्सेना, मनीषा सिंह, अंजिता रानी, पीएलवी संजीव कुमार,निरंजन कुमार, मनोज कुमार शर्मा, रंजू कुमारी आदि लोग मौजूद थे।

- Sponsored Ads-

Share This Article
Leave a Comment