सारण:परसा में चला नगर प्रशासन का बुलडोजर

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-


परसा।नगर पंचायत परसा बाजार में मंगलवार को दुकानदारों द्वारा सरकारी भूमि पर किया गया अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों के खिलाफ बुलडोजर चलाया।सीओ अनुज कुमार,ईओ अनीश कुमार थानाध्यक्ष ओम प्रकाश के नेतृत्व में दर्जनों महिला पुरुष पुलिस बल के साथ सरकारी बस स्टैंड से पोझी चौक तक बुलडोजर के माध्यम अतिक्रमण हटाया गया।

दुकानदारों द्वारा सड़क के भूमि पर शेड,सीढ़ी, ओटा,ढलाई,दिवाल बना कर अतिक्रमण किया गया था।जिसको प्रशासन द्वारा तोड़वाया गया।सीओ अनुज कुमार तथा ईओ अनीश कुमार ने बताया कि गत दो दिसंबर को डीएम अमन समीर द्वारा जारी पत्र के आलोक में अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया गया।

- Sponsored Ads-

मालूम हों कि गत मई माह में भी परसा बजार में अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के खिलाफ अतिक्रममुक्त अभियान चलाया गया था।जिसमें लगभग 70 दुकानदारों द्वारा किया गया अतिक्रमण को हटाया गया था।

इस अभियान में नगर ईओ रजनीश कुमार, सीओ अनुज कुमार, थानाध्यक्ष ओम प्रकाश,अमीन सुनील कुमार सिंह, लालबाबू यादव, पवन कुमार तथा दर्जनों पुलिस बल शामिल थे।सीओ ने कहा कि प्रशासन की इस कार्रवाई से बाजार में यातायात व्यवस्था को राहत मिलेगी।उन्होंने कहा कि दोबारा अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों पर प्राथमिकी दर्ज कर 20 हजार रूपये का आर्थिक जुर्माना लगाया जाएगा।

- Sponsored Ads-
Share This Article