सारण: नगर निगम कैबिनेट में सदस्यों ने ली शपथ, अब शहर के विकास का मार्ग होगा प्रशस्त

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

फोटो शपथ लेते सशक्त स्थाई समिति के सदस्य

बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क:  छपरा l नगर निगम के महापौर लक्ष्मी नारायण गुप्ता द्वारा नामित सशक्त स्थायी समिति के सात सदस्यों को बिहार नगरपालिका अधिनियम 2007 के धारा 24 (2) के आलोक मे पद एवं गोपनीयता का शपथ दिलाई गई l

- Sponsored Ads-

 

शपथ ग्रहण समारोह नगर विकास एवं आवास विभाग के उप सचिव अजय कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुआ l नगर निगम बोर्ड में सशक्त स्थायी समिति में जिन सदस्यों को शपथ दिलाया गया उनमें, वार्ड 02 से पार्षद नेहा देवी, वार्ड 05 से अजय साह, वार्ड 17 से उर्मिला देवी, वार्ड 26 से संजय प्रसाद, वार्ड 33 से कृष्ण कुमार शर्मा, वार्ड 37 से काजल कुमारी एवं वार्ड 39 से हेमंत कुमार आदि शामिल है l बता दें कि नगर विकास एवं आवास विभाग बिहार पटना के पत्रांक 720, बीस जून 2024 के आलोक में सशक्त स्थाई समिति सदस्यों का शपथ कार्यक्रम आयोजित किया गया है l इस अवसर पर नगर आयुक्त सुमित कुमार , महापौर लक्ष्मी नारायण गुप्ता एवं उप महापौर रागनी कुमारी तथा विभागीय उप सचिव अजय कुमार के उपस्थिति में शपथ समारोह संपन्न हुआ l

शपथ दिलाने उपरांत बताया गया कि बहुत जल्द अब बोर्ड की बैठक कराई जाएगी, और शहर के विकास एवं बजट को हरी झंडी मिलेगी l

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article