फोटो 05 बैठक करते नगर निगम के पदाधिकारी एवं अन्य
बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क: छपरा। गुरुवार को उप नगर आयुक्त ओम प्रकाश सिंह की अध्यक्षता मे दीपावली एवं छठ महापर्व को देखते हुए बैठक की गयी। बैठक मे नगर निगम क्षेत्र के सभी वार्डो मे दीपावली एवं छठ पूजा के अवसर सभी मुख्य पथ, संपर्क पथ ,पोखर एवं छठ घाट के तरफ जानेवाली पथ में समुचित प्रकाश वयवस्था कराने को लेकर कनीय अभियंता अभय कुमार को आवश्यक आदेश दिया गया।
बैठक में सभी प्रभारी सफाई निरीक्षक को यह भी निर्देश दिया गया कि छठ घाट के तरफ जानेवाली पथ का पूर्णरूपेण साफ- सफाई ससमय कराना सुनिश्चित करेंगे।
जबकि
दोनों नगर प्रबंधक को निर्देश दिया गया कि नगर निगम क्षेत्र स्थित खतरनाक घाट यथा राजेंद्र कॉलेज ,व्यव्यहार न्यायालय पोखर घाट पर पोस्टर एवं घेराबंदी कराना सुनिश्चित करेंगे।
साथ ही राजेंद्र सरोवर पोखर घाट का साफ- सफाई एवं महिला छठवर्तियों के लिए पृथक बेरिकेटिंग (घेराबंदी) कराना सुनिश्चित करेंगे। बैठक मे उप नगर आयुक्त ओम प्रकाश सिंह ,सिटी मैनेजर वेद प्रकाश वर्णवाल, नीरज कुमार झा ,सिटी मिशन मैनेजर सुधीर कुमार हिमांशु,सफाई निरीक्षक असगर अली 1,असगर अली 2, संजय कुमार,राजनाथ कुमार, सुमित राय तथा अरविन्द कुमार आदि मौजूद थे।