जयपुर: नगर निगम जयपुर-ग्रेटर पार्षद 30 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार…..

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

*एसीबी कर रही हैं आवास और ठिकानों तलाश

 बिहार न्यूज़ लाइव जयपुर डेस्क: जयपुर/(हरिप्रसाद शर्मा) एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर एसीबी जयपुर यूनिट-4 ने शनिवार को कार्रवाई करते हुए वार्ड नंबर 123, नगर निगम जयपुर-ग्रेटर, जयपुर के पार्षद रामकिशोर सोयल को परिवादी से 30 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

- Sponsored Ads-

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी के अनुसार एसीबी की जयपुर नगर चतुर्थ इकाई को परिवादी ने शिकायत दी कि उसके प्लॉट के निर्माण कार्य में व्यवधान नहीं करने और जेडीए/ नगर निगम की ओर से नहीं तुड़वाने की एवज में रामकिशोर मीणा पार्षद वार्ड नंबर 123, नगर निगम जयपुर-ग्रेटर, 30 हजार रुपये की रिश्वत मांग कर परेशान कर रहा है। जिस पर एसीबी, जयपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस डॉ. श्री रवि के सुपरविजन में एसीबी जयपुर नगर चतुर्थ इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलराम मीणा के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया।

 

आज पुलिस निरीक्षक मूलचंद ने टीम के साथ ट्रैप कार्रवाई करते हुए रामकिशोर सोयल पुत्र मूलचंद सोयल खटीक निवासी ए–167, जेडीए कॉलोनी, सामुदायिक केन्द्र के पास, पालड़ी मीणा, जयपुर हाल पार्षद वार्ड नंबर 123, नगर निगम जयपुर-ग्रेटर, जयपुर को परिवादी से 30 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

एसीबी के उप महानिरीक्षक पुलिस डॉ. रवि के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ जारी है। एसीबी की ओर से मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा।

 

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article